झारखंड में चाय की दुकान पर बेची जा रही थी विदेशी शराब और बीयर, छापेमारी के बाद ऐक्शन
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि लगभग 11 लीटर विदेशी शराब और 24 लीटर बीयर को बरामद किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।
दुमका के बासुकीनाथ बस स्टैंड के समीप निरीक्षण के दौरान चाय दुकान में एसडीओ एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्रवाई शनिवार की रात की गई।
बताया जाता है कि शराब के इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए शनिवार की देर रात करीब 11:10 बजे, एसडीओ कौशल किशोर के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने बासुकीनाथ बस स्टैंड में छापा मारकर एक चाय दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जिसमें करीब 11 लीटर विदेशी शराब और 24 लीटर बीयर की बोतलें जब्त की हैं। चाय दुकान में विदेशी शराब की अवैध बिक्री को लेकर बड़ी मात्रा में भंडारण किया गया था।
बता दें कि श्रावणी मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिवभक्त पवित्र जलार्पण के लिए बासुकीनाथ पहुच रहे हैं। बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इस कड़ी में शनिवार की रात एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें चाय दुकान में अवैध रूप से भंडारित शराब को जब्त किया गया। चाय दुकान की आड़ में शराब का अवैध कारोबार कर रहे जामा थाना क्षेत्र के बागझोपा निवासी दुकान संचालक मुनचुन यादव, पिता हेमकांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि लगभग 11 लीटर विदेशी शराब और 24 लीटर बीयर को बरामद किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर जरमुंडी थाना में भादवि की धारा 274,275,276, 292 एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 47(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।