ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडलातेहार : युवक के पास मिले बीओबी के 608 एटीएम कार्ड, पिन नंबर भी थे

लातेहार : युवक के पास मिले बीओबी के 608 एटीएम कार्ड, पिन नंबर भी थे

सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह से एक 22 वर्षीय युवक को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के 608 एटीएम कार्ड और 510 पिन नंबर के साथ गिरफ्तार किया गया है। लातेहार थाना की पुलिस टीम एक ग्रामीण के खाते से 29 हजार रुपए...

लातेहार : युवक के पास मिले बीओबी के 608 एटीएम कार्ड, पिन नंबर भी थे
लातेहार संवाददाताThu, 25 Jun 2020 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह से एक 22 वर्षीय युवक को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के 608 एटीएम कार्ड और 510 पिन नंबर के साथ गिरफ्तार किया गया है। लातेहार थाना की पुलिस टीम एक ग्रामीण के खाते से 29 हजार रुपए निकासी के मामले की जांच कर रही थी। छानबीन के क्रम में बीओबी के तरवाडीह स्थित सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) से भारी संख्या में एटीएम कार्ड और पिन नंबर के लिफाफे चोरी होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस जांच और एटीएम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक मो जिब्रील अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने बरामद एटीएम कार्ड और पिन की मदद से अवैध रूप से दूसरों के बैंक खातों से 80 हजार की निकासी कर ली थी। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक के पास से कई सामग्री बरामद हुई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें