ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंडJharkhand Weather: बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और झंझावात से बत्ती गुल; आज से राहत के आसार

Jharkhand Weather: बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और झंझावात से बत्ती गुल; आज से राहत के आसार

Jharkhand Weather: झारखंड में शुक्रवार देर शाम मौसम में अचानक से परिवर्तन हुआ। सूबे की राजधानी रांची में बारिश और झंझावात के चलते बिजली गुल रही। आज से मौसम में सुधार के आसार हैं।

Jharkhand Weather: बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश और झंझावात से बत्ती गुल; आज से राहत के आसार
Abhishek Mishraहिन्दुस्तान,रांचीSat, 01 Apr 2023 07:34 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार की रात मौसम ने अचानक करवट ली। अचानक आसमान में बादल छाए और तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रही। दोपहर में मौसम साफ होने के बाद रात को यह बदलाव आया। इससे कई इलाकों की बत्ती भी गुल हो गई।

इससे पूर्व रांची में सुबह के दौरान भी बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी आंशिक बादल छा सकते हैं। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार से राजधानी का मौसम साफ और शुष्क रहेगा। इससे तापमान में वृद्धि हो सकती है।

राजधानी समेत आसपास के जिलों में रात के दौरान घने बादल छाए हुए हैं। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान 5.2 मिली बारिश हुई। मौसम के इस मिजाज से राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे आ गए हैं। राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.0 और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री रहा। अधिकतम सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा।

बहु बाजार में पेड़ गिरा कई इलाकों में बिजली बाधित

तेज हवा से बहुबाजार की बसर टोली में एक पेड़ गिया, जिससे बिजली के तारों का क्षति पहुंची। इस कारण मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। देर रात मोहल्ले में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी थी। बिशप स्कूल कंपाउंड, आजाद बस्ती का कुछ इलाका, जीईएल चर्च कंपाउंड सहित आसपास के मोहल्ले घंटों प्रभावित रहे। बारिश और तेज हवा और वज्रपात के कारण सब-स्टेशनों से सभी फीडरों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया, जिस कारण करीब एक से डेढ़ घंटे आधी रांची में अंधेरा पसरा रहा। हवा और मेघगर्जन जब तक होता रहा, बिजली आपूर्ति बंद रखी गई। बारिश रुकने के बाद एक-एक करके सभी फीडरों से बिजली बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हुई। बारिश के बाद कुछ मोहल्लों में स्थानीय खराबी की भी शिकायत आई। जिसे कुछ देर में दुरुस्त कर दिया गया। बारिश के बाद 33 केवी और 11 केवी लाइन सामान्य रही। दूसरी ओर तेज हवा के कारण बहुबाजार स्थित बसर टोली में पेड़ गिर गया। जिससे मोहल्ले की लाइन घंटों बाधित हो गई। जिसे देर रात तक मरम्मत किया गया।

शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण बैनर पोस्टर उड़ कर 11 केवी लाइन पर गिर गए थे, जिस कारण पॉलिटेक्निक सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ गई थी। फॉल्ट पता करने में काफी समय लग गया। इस वजह से करीब साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक करीब चार हजार आबादी की बिजली ठप रही। इससे बहुबजार, पथलकुदवा, नया टोली, चर्च रोड, पुरलिया रोड, कर्बला चौक, मिशन कंपाउंड, पिरगा लाइन, बाबू लाइन, मास्टर लाइन, आजाद बस्ती, बसर टोली सहित बड़े इलाके में देर रात तक बिजली बंद रही। वहीं, धुर्वा जगन्नाथपुर इलाके में भी फीडर में समस्या आने से शाम सात बजे से रात दस बजे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया "शुक्रवार को भी राजधानी समेत राज्य के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। आसमान में बादल अभी कायम हैं। लेकिन अब सिस्टम कमजोर हो रहा है। राज्य में शनिवार को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन 24 घंटों के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान है।"

आज से मौसम में सुधार के आसार हैं। सूबे में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन बारिश और झंझावात की संभावना कम है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।