Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand news 15 injured including 6 policemen in clash with tribal students in pakur district

झारखंड में बवाल, उग्र आदिवासी छात्रों ने उपनिरीक्षक को पीटा, 6 पुलिसकर्मियों समेत 15 घायल

झारखंड के पाकुड़ जिले में केकेएम कॉलेज परिसर में भारी बवाल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच झड़प में छह पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए।

Krishna Bihari Singh भाषा, पाकुड़Sat, 27 July 2024 04:25 PM
share Share

झारखंड के पाकुड़ जिले में पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच झड़प में छह पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को उस समय घटी जब पुलिस की एक टीम अपहरण के एक मामले की जांच के लिए केकेएम कॉलेज परिसर में पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि कॉलेज परिसर में स्थित आदिवासी छात्रावास के छात्रों के एक समूह ने परिसर में पुलिस के प्रवेश का कथित तौर पर विरोध किया, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई।

वहीं, भाजपा की झारखंड इकाई ने आरोप लगाया कि शनिवार को जिले के महेशपुर इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ विरोध रैली निकालने की तैयारी कर रहे आदिवासी छात्रों की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। भाजपा ने घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्रावास के विद्यार्थियों ने दावा किया कि पुलिस ने लगभग 10 छात्रों की बेरहमी से पिटाई की और उनका पाकुड़ के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक छात्र ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी आपत्ति के बावजूद कॉलेज परिसर में जबरदस्ती प्रवेश किया। नाम नहीं बताने की शर्त पर छात्र ने कहा- पुलिस ने हमारी प्रस्तावित रैली के बारे में भी बात की और कहा कि छात्रों को राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। वहीं पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने दावा किया कि यह घटना आदिवासी छात्र संघ की शनिवार की प्रस्तावित रैली से जुड़ी नहीं है, क्योंकि रैली की अनुमति उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) द्वारा पहले ही दे दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात टाउन पुलिस थाने को एक माता-पिता से सूचना मिली कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसे तिनपहाड़ इलाके की ओर ले जाया जा रहा है। लड़के के मोबाइल टावर की लोकेशन केकेएम कॉलेज के आसपास पाई गई। एक उपनिरीक्षक, एक कांस्टेबल और एक ड्राइवर के साथ स्थानीय गश्त टीम को मौके पर भेजा गया। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस ने इलाके में कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं मिला। फिर, टीम ने देखा कि कॉलेज का दरवाजा खुला था और वे परिसर में चले गए। जब पुलिस ने छात्रावास के एक छात्र से पूछा कि क्या उसने मामले से जुड़ी कोई गतिविधि देखी है, तो उसने पुलिस से पूछा कि वे बिना अनुमति के कॉलेज परिसर में कैसे घुस गए। इस पर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने कहा कि छात्र छात्रावास के अंदर गया और हॉकी व लाठियों से लैस बड़ी संख्या में अन्य छात्रों के साथ वापस लौटा। उन्होंने उपनिरीक्षक और कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई की। पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर कॉलेज से निकलने में सफल रहे। छात्रों ने पुलिस वाहन का शीशा भी तोड़ दिया।

बाद में टाउन थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा के नेतृत्व में पुलिस बल को कॉलेज परिसर में भेजा गया, लेकिन छात्रों ने उन पर भी हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि छात्रों के हमले में छह पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। छात्रों ने दावा किया कि पुलिस ने छात्रावास में रहने वाले 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने आदिवासियों पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें