झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर सारठ की जिला परिषद सदस्य पिंकी कुमारी के साथ मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगा है। मंगलवार को मंत्री करमाटांड़ के मदनकटा-कालाझरिया में यज्ञ को लेकर आयोजित कलश यात्रा में पहुंचे थे। वहां किसी बात लेकर कुछ लोगों में मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान सारठ की जिला परिषद सदस्य पिंकी कुमारी को मंत्री ने गाली दी और मारपीट की। इसके बाद मंत्री के बॉडीगार्ड ने भी हाथापाई की। उधर, कृषि मंत्री का कहना है कि यज्ञ समिति के लोग वहां झगड़ा कर रहे थे। वहां पहुंचे तो महिला ने उनका गला पकड़ लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की। मारपीट से मंत्री ने इनकार किया है। पिंकी कुमारी थाने में मंत्री के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची हैं।