ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडभारत बंद का असर: जाम में फंस गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम

भारत बंद का असर: जाम में फंस गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम

प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के नेतृत्व में रविवार को भारत बंद बुलाया गया है। कई इलाकों में बंद का असर देखा जा रहा है लेकिन देश के ज्यादातर हिस्से में अबतक यह बेअसर ही...

भारत बंद का असर: जाम में फंस गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम
हिन्दुस्तान,साहिबगंजSun, 23 Feb 2020 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के नेतृत्व में रविवार को भारत बंद बुलाया गया है। कई इलाकों में बंद का असर देखा जा रहा है लेकिन देश के ज्यादातर हिस्से में अबतक यह बेअसर ही रहा है। झारखंड के कई इलाकों में बंद का कुछ असर देखने को मिला। राज्य के साहिबगंज जिले में भीम आर्मी के समर्थकों मे कई जगह सड़क जाम कर दिया। इस जाम की चपेट में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी आ गए। मंत्री की गाड़ी कुछ समय के लिए जाम में फंस गई।

साहिबगंज जिले के इस्लामपुर से आलमगीर आलम जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे थे। सुबह साढ़े 10 बजे तीनपहाड़ के बभनभागा मोड़ पर वे जाम में फंस गए। इस दौरान बंद समर्थकों ने उनसे बातचीत भी की। हालांकि कुछ समय बाद ही उनकी गाड़ी जाम से निकल गई और वे वहां से निकल गए। आलमगीर आलम साहिबगंज में नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें