Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand: Lalu Prasad Yadav sample taken for Corona test

झारखंड : रिम्स में भर्ती लालू यादव का हुआ कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट

चारा घोटाला मामले में 14 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में रिम्स (रांची) में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया। लालू यादव की...

Shivendra Singh एजेंसी, रांचीSun, 26 July 2020 02:00 AM
share Share

चारा घोटाला मामले में 14 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में रिम्स (रांची) में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया। लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट आज रविवार को आने की संभावना है।

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने शनिवार को कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का आज निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है।

लालू प्रसाद के करीबी राजद नेता की कोरोना से मौत
पटना एम्स में बीते बुधवार को दानापुर के राजद नेता सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव की इलाज के क्रम में मौत हो गई। राजकिशोर यादव को 17 जुलाई को इलाज के लिए लाए गए थे। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि राजद नेता काफी गंभीरवस्था में ही एम्स में इलाज के लिए आए थे। स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बुधवार को उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें