झारखंड: हटिया-राउरकेला लाइन क्लीयर करने में रेलवे को 32 घंटे से ज्यादा लगे
झारखंंड के रांची के शनिवार रात पकरा-कुरकुरा लाइन में हुई मालगाड़ी दुर्घटना का असर दूसरे दिन रविवार को भी रहा। हटिया-बंडामुंडा लाइन में रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द...

इस खबर को सुनें
झारखंंड के रांची के शनिवार रात पकरा-कुरकुरा लाइन में हुई मालगाड़ी दुर्घटना का असर दूसरे दिन रविवार को भी रहा। हटिया-बंडामुंडा लाइन में रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा गया। रात 10 बजे से शुरू हुआ राहत कार्य दूसरे दिन तक चला। राहत कार्य देर शाम तक जारी रहा। मुख्यलाइन से क्षतिग्रस्त मालागाड़ी के डिब्बों व इंजन को हटाने में 32 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
दुर्घटना में दो इंजन सहित 12 मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो गए थे। क्षतिग्रस्त इंजन व डिब्बों को हटाने के लिए रांची से सैकड़ों रेल कर्मचारियों की टीम के अलावा एक क्रेन, क्यूआरटी टीम व मेडिकल टीम को काम में लगाया गया था। इसके अलावा रांची रेलमंडल के वरीय रेल अधिकारियों की उपस्थिति में पूरे दिनभर राहत कार्य की निगरानी की गई।
इन ट्रेनों की समय सारणी में किया गया परिवर्तन
हटिया-राउरकेला रेलखंड में हुई मालगाड़ी दुर्घटना के कारण दो ट्रेनों को रविवार को विलंब से रवाना किया गया। इनमें ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस को उसके निर्धारित समय शाम चार बजे के स्थान पर शाम साढ़े छह बजे रवाना किया गया। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12835 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस को शाम 6:25 बजे के बजाय 35 मिनट विलंब रात सात बजे हटिया से रवाना किया गया।
हटिया रेलवे स्टेशन में हो गई थी यात्रियों की भीड़
ट्रेनों के रद्द होने व विलंब होने के कारण हटिया स्टेशन में शाम में काफी भीड़ हो गई थी। कई यात्री ट्रेन विलंब से प्रस्थान करने के कारणों को पूछने के लिए पूछताछ केंद्रों में भीड़ लगाए हुए थे। शाम में प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के यात्री एक ही समय में स्टेशन में पहुंच गए थे, जिस कारण स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल था। परंतु रेलवे प्रशासन के द्वारा लगातार सूचना प्रसारित करते हुए स्थिति से अवगत कराया जा रहा था।
ये ट्रेनें रद्द रही
दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इनमें झाड़सुगुड़ा-हटिया मेमू पैसेंजर, हटिया-झाड़सुगुड़ा मेमू ट्रेन व राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रही।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से रवाना हुई
दुर्घटना का असर रेल परिचालन पर पड़ा, जिस कारण ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। इसमें अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-मुरी के स्थान पर राउरकेला-चांडिल-मुरी-राजबेरा होकर चली। पुरी-हटिया एक्सप्रेस ने भी परिवर्तत मार्ग से परिचालन किया। इसके अलावा जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुरी-रांची-हटिया-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पुरी-चांडिल-चक्रधरपुर-राउरकेला मार्ग होकर चली।
हमलोग लगे हुए हैं कि रेल लाइन मार्ग जल्द से जल्द क्लीयर हो जाए। कुल 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए थे। एक-एक कर सभी को युद्धस्तर पर कार्य कर हटाने की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है देर शाम तक यह मार्ग सामान्य हो जाए।
आदित्य कुमार चौधरी, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक, रांची रेलमंडल
