ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडPulwama attack: एक महीने का वेतन देंगे झारखंड सीएम रघुवर दास और मंत्री

Pulwama attack: एक महीने का वेतन देंगे झारखंड सीएम रघुवर दास और मंत्री

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा अटैक के शहीदों के परिवार को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने घोषणा करते हुए शहीदों के परिजनों को उनके और पूरे मंत्रिमंडल द्वारा एक महीने का वेतन...

Pulwama attack: एक महीने का वेतन देंगे झारखंड सीएम रघुवर दास और मंत्री
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 16 Feb 2019 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा अटैक के शहीदों के परिवार को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने घोषणा करते हुए शहीदों के परिजनों को उनके और पूरे मंत्रिमंडल द्वारा एक महीने का वेतन देने का घोषणा की है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा ट्वीट कर दी। 

सीएम ने कहा है कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सुपूतों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है। मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सभी साथी अपना एक महीने का वेतन शहीदों के परिजनों के चरणों में अर्पित करते हैं।

 

इससे पहले कल यानी शुक्रवार को सीएम रघुवर दास ने ट्‌वीट कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की और इस हमले में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत गुमला के विजय सोरेंग को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने ट्‌वीट में कहा, इस कायराना हमले का देश करारा जवाब देगा। दुख की इस घड़ी में हम सभी शहीद विजय के परिवार के साथ खड़े हैं।

Pulwama: आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार को हमारा समर्थन रहेगा-गुलाम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें