ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडBudget Session : हंगामे के साथ शुरू हुआ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, बाबूलाल मरांडी को नहीं मिली नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

Budget Session : हंगामे के साथ शुरू हुआ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, बाबूलाल मरांडी को नहीं मिली नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

झारखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के बगैर शुक्रवार से बजट सत्र शुरु हुआ। भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर सत्र के पहले ही दिन जोरदार हंगाम हुआ...

Budget Session : हंगामे के साथ शुरू हुआ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, बाबूलाल मरांडी को नहीं मिली नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी
विशेष संवाददाता, रांची। Fri, 28 Feb 2020 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के बगैर शुक्रवार से बजट सत्र शुरु हुआ। भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर सत्र के पहले ही दिन जोरदार हंगाम हुआ है। पहले दिन ही टकराव के आसार की खबरों के बीच सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आ धमके। इस दौरान आसन की ओर से नियमों का हवाला देते हुए बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देने की जानकारी देने पर टकराव और बढ़ गया। भाजपा विधायक वेल में बैठे हैं। वे सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए।

स्पीकर के भाषण के बीच शोरगुल होता रहा। भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग सत्र की शुरुआत से ही करते रहे। हंगामे के बीच सदन के पटल पर 1216.94 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। स्‍पीकर के बार-बार अनुरोध के बाद भी भाजपा विधायक अपनी सीट पर वापस जाने को तैयार नहीं हैं। हंगामे को बढ़ते देख विधानसभा अध्‍यक्ष रवींद्र नाथम हतो ने बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

इससे पहले बजट सत्र के शुरू होने पर विधानसभा में हेमंत सोरेन के नाम का शिलापट्ट लगाया गया। यहां श्रेय लेने की होड़ मची रही। नये विधानसभा भवन में पहले सत्र का उद्घाटन के बहाने यह शिलापट्ट लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें