झारखंड चुनाव 2019 : बाघमारा विधानसभा सीट पर 62.01 प्रतिशत मतदान
झारखंड विधानसभा के चौथे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बाघमारा विधानसभा सीट पर 62.01 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में कई जगह लोगों ने...
झारखंड विधानसभा के चौथे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बाघमारा विधानसभा सीट पर 62.01 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में कई जगह लोगों ने अलग-अलग मांगों को लेकर वोट का बहिष्कार किया। इस चरण में कुल सीट पर 62.54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान का यह प्रतिशत 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 2.12 फीसदी कम है। 2014 में इन सीटों पर करीब 64.66 फीसदी वोट पड़े थे। चंदनकियारी में सबसे अधिक 74.50 फीसदी और बोकारो में सबसे कम 50.64 फीसदी वोट पड़े।
15 में से 12 सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम वोट पड़े हैं। केवल चंदनकियारी, जमुआ और मधुपुपर सीटों पर ही 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक वोट पड़े हैं। रिकॉर्ड 92.43 फीसदी दिव्यांग मतदाताओं ने वोट देकर अपने हौसलों से राज्य की तकदीर लिखी है। धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले रात में मासस और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। इस कारण कर्ई मतदान केंद्रों पर तनाव देखने के लिए मिला।
221 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद : इस चरण के चुनाव में श्रम मंत्री राज पलिवार, भूमि सुधार मंत्री अमर बाऊरी, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, सुरेश पासवान, मन्नान मलिक, मथुरा महतो, जलेश्वर महतो, विधायक ढुलू महतो और अरूप चटर्जी तथा पूर्व विधायक विनोद सिंह और सरफराज अहमद समेत 221 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
48 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट बदले गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि मॉक पोल से लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक 48 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट बदले गए। उन्होंने कहा कि यह काम निर्धारित समय में पूरा हुआ।
दिव्यांग मतदाताओं की जबर्दस्त रही भागीदारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के मतदान में भी दिव्यांग मतदाताओं की भी जमकर भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि 92.43 फीसदी दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ज्ञात हो कि इस चरण में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 64,318 है। दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों में 2504 ह्वील चेयर की व्यवस्था की गई थी। 4039 वॉलंटियर तैनात थे। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को घर से उनके मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए 3432 वाहनों का इस्तेमाल किया गया इससे पहले तीसरे चरण में 88.48 फीसदी, दूसरे और पहले चरण में लगभग 84 फीसदी दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया था।
प्रमुख उम्मीदवार
ढुलू महतो, भाजपा
जलेश्वर महतो, कांग्रेस
संतोष कुमार महतो, झाविमो
सुभाष राय, जदयू
कन्हार्ई सिंह, बसपा
संतोष कुमार दुब, आप
2014 का परिणाम
विजेता
ढुलू महतो, भाजपा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।