जाली नोट छापने के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
पुलिस ने सिमडेगा में जाली नोट बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी डा.शम्स तबरेज ने सोमवार की शाम चारों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि...

पुलिस ने सिमडेगा में जाली नोट बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी डा.शम्स तबरेज ने सोमवार की शाम चारों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि ये चारों अपराधी प्रिंटर के जरिए जाली नोट छापकर झारखंड, ओडीशा और छत्तीसगढ़ में खपाते थे।
सिमडेगा के एसपी ने कहा कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को रोका गया। रोकते ही वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और तलाशी ली। उसके पास मिले बैग में 321900 जाली करेंसी मिली। पकड़े गए आरोपी का नाम प्रदीप मांझी है। कड़ाई से पूछताछ पर प्रदीप ने कबूल किया कि उसके बैग में मिले रुपए जाली हैं। वह इन रुपयों को ओडीसा में खपाने ले जा रहा था। पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लेकर उससे गिरोह के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। प्रदीप की निशानदेही पर पुलिस ने खिजरी नवाटोली निवासी पंकज बडाईक, छत्तीसगढ के लैलुगा थाना क्षेत्र निवासी लोक सिंह और जशपुर जिला निवासी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने कुल 321900 रुपए के जाली नोट बरामद किए। एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। मौके पर डीएसपी सहदेव साव, इंस्पेक्टर नीलम भेंगरा, बोलबा थाना प्रभारी मनीष कुमार मौजूद रहे।
कलर प्रिंटर से करते थे नोटों की छपाई
एसपी डा.शम्स तबरेज ने बताया कि जाली नोट बनाने के आरोप में पकड़े गए सभी अपराधी युवा हैं। वे कलर प्रिंटर से जाली नोट छापते थे। एसपी के अनुसार जाली नोट का प्रिंट पंकज बडाईक के खिजरी नवाटोली स्थित घर में होता था। पुलिस ने जाली नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कलर प्रिंटर, प्रिंटर का इंक, लैपटॉप, की बोर्ड, ऑप्टिकल माउस, जाली नोट छापने वाला पेपर, दो बाईक, पांच मोबाइल फोन और नोटों का कलर प्रिंट किया हुआ पेपर बरामद कर लिया।
ओडीशा और छत्तीसगढ में खपाते थे जाली नोट
एसपी डा शम्स तबरेज ने बताया कि जाली नोट को झारखंड के अलावा ओडीशा और छत्तीसगढ में खपाया जाता था। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया प्रदीप मांझी इसके पहले भी करीब तीन लाख रुपए के जाली नोटों के साथ पकड़ा गया था।
