Hindi Newsझारखंड न्यूज़howrah mumbai express train jharkhand rail accident live update entire train derailed

झारखंड रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल; मुआवजे का ऐलान

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) हादसे की शिकार हो गई है। पूरी ट्रेन बेपटरी हो गई है। इस हादसे में अबतक दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 30 July 2024 09:31 AM
share Share

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) हादसे की शिकार हो गई है। दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर में यह पूरी ट्रेन पटरी ने नीचे उतर गई है। ट्रेन की कुछ बोगियां बगल में खड़ी माल गाड़ी से टकरा गईं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। शुरुआत में इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की बात सामने आई। लेकिन अब लगातार घायलों की संख्या बढ़ रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, 30 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं पूरी ट्रेन पटरी से उतरने के बाद अब अन्य कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 

मुआवजे का ऐलान
घटनास्थल पर साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा पहुंचे। जीएम ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। हादसे में मारे गए लोगों को दस-दस लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। साथ ही इस हादसे की जांच रेलवे सेफ्टी बोर्ड से कराने को दिया गया है। तीन दिनों में इसकी रिपोर्ट आएगी। जीएम ने बताया कि परिचालन सामान्य होने में आठ से दस घंटे लगेंगे।

मृतकों की हुई पहचान
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे में मृत दोनों रेल यात्रियों की पहचान हो गई है। मृतकों में पी विकास राव और अजीत कुमार शामिल हैं। दोनों राउरकेला के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों का शव चक्रधरपुर लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शवों को राउरकेला भेजा जाएगा। 

मनोज झा ने कवच पर कसा तंज
आरजेडी सासंद मनोज झा ने इस रेल हादसे पर कहा कि 'आप मुझे बताइए... कोई एक दिन बीत जाए जिस दिन कोई ट्रेन हादसा न हो तो ईश्वर को लोग धन्यवाद देते हैं। कवच को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गईं थीं। मैं पूछना चाहूंगा कि कितने किलोमीटर कवच हुआ?' 

क्या बोले अखिलेश यादव
रेल हादसे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, 'लगता तो यह है कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। कुछ दिनों पहले पेपर लीक रिकॉर्ड चल रहा था। उसके पीछे-पीछे ट्रेनों के एक्सीडेंट का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इतना बड़ा बजट उनके पास है उसके बाद भी एक्सीडेंट क्यों हो रहे हैं? आम लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रहीं हैं? जो आज हादसा हुआ है उनमें जान गंवाने वालों के परिवार की सरकार मदद करे और भविष्य में ऐसे हादसे न हो इसके लिए सरकार कोई पुख्ता इंतजाम करे।' 

एम्बुलेंस से यात्रियों को लाया गया चक्रधरपुर स्टेशन
ट्रेन हादसे के बाद मेल एक्सप्रेस के यात्रियों को सुरक्षित चक्रधरपुर स्टेशन लाया गया। बड़ाबाम्बो स्टेशन से लगातार यात्रियों को एंबुलेंस एवं मालवाहक वाहन में बैठाकर चक्रधरपुर स्टेशन लाया जा रहा है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से इन यात्रियों को उनके घर तथा अन्य जगहों की ओर रवाना करने के लिए रेलवे द्वारा व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को सहयोग के लिए जिला प्रशासन तथा स्थानीय लोग लगातार मदद कर रहे हैं।

हादसे की क्या वजह
पुलिस अधिक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि एक्सप्रेस ट्रेन ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी। माल गाड़ी पहले से बेपटरी थी। टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन भी पटरी से उतर गई। उस समय ट्रेन की स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

कई ट्रेनें कैंसल
इस रेल हादसे के बाद अबतक 5 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं चार ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है। यहां क्लिक कर देखिए पूरी लिस्ट

ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना
इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'एक और विनाशकारी रेल दुर्घटना! हावड़ा-मुंबई मेल आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में पटरी से उतर गई। मैं गंभीरता से पूछती हूं कि क्या यही शासन है? कब तक हम इसे बर्दाश्त करेंगे? क्या भारत सरकार की संवेदनहीनता का कोई अंत नहीं होगा? मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'

मौके पर भेजी गईं बसें
दुर्घटना स्थल पर चार बसें भेजी गईं हैं, ताकि फंसे हुए यात्रियों को टाटानगर से दूसरी ट्रेन से हावड़ा के लिए रवाना किया जा सके। वहीं दो मेमो ट्रेनें भी भेजी गई हैं, एक चक्रधरपुर से और दूसरी टाटानगर से।  

दो यात्रियों की मौत
जानकारी के मुताबिक, इस रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है। दोनों की लाश ट्रेन के टॉयलेट को काटकर निकाली गई है। वहीं घायलों की संख्या बढ़कर 30 से ऊपर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।  

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'एक्स' पर अधिकारियों को टैग करते हुए लिखा, 'तत्काल घायलों के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करें। साथ ही उन तक जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना दें।' 

दुर्घटना के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें चक्रधरपुर रेलवे 06587-238072 (रेलवे नंबर 72770), टाटा नगर 0657-2290324 (रेलवे नंबर 735223), राउरकेला 0661-2501072, 0661-2500191, 0661-2500171 और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के लिए 06645-272530 नंबर जारी किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें