पहले से बेपटरी थी मालगाड़ी, 120 की रफ्तार में टकरा गई हावड़ा-मुंबई मेल
जमशेदपुर में हुआ ट्रेन हादसा इतना भीषण था कि दो यात्रियों के शव ट्रेन के बाथरूम में फंस गए। ट्रेन के डिब्बे को काटकर शव बाथरूम से बाहर निकाले गए। इस हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
झारखंड के जमशेदपुर में भीषण रेल हादसा हो गया है। यहां हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के सभी डिब्बे पटरी से नीते उतर गए। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना सुबह 3.45 की बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटनासुबह पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है।
यह हादसा इतना भीषण था कि दो यात्रियों के शव ट्रेन के बाथरूम में फंस गए। ट्रेन के डिब्बे को काटकर शव बाथरूम से बाहर निकाले गए। इस हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा जमशेदपुर के टीएमएच, मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच घटना की वजह भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि हावड़ा मुंबई मेव एक्सप्रेस के डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, जहां यह हादसा हुआ वहां एक मालगाड़ी पहले से ही पटरी से उतर हुई थी। ऐसे में पीछे से आई हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी औऱ ट्रेन के सारे डिब्बे पटरी से उतर गए। जिस पर वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन 120 किलोमीटर प्रचि घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद रेहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ''तड़के करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी। इस दौरान अपलाइन पहले से ही प्रभावित थी।
राहत बचाव कार्य तेजी से जारी
सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं या उनका मार्ग डायवर्ट कर दिए गए हैं। एसईआर के अधिकारी कहा कि यह ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में हुई।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के मद्देनजर एसईआर ने मंगलवार को कुछ यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दीं, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है। एसईआर ने एक बयान में बताया कि हादसे के बाद मुंबई, भुसावल, नागपुर, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, हावड़ा, शालीमार और खड़गपुर के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
भाषा से इनपुट