Hindi Newsझारखंड न्यूज़hemant soren shares prisoner stamp terming it a symbol of current challenges in democracy

जन्मदिन पर छलका हेमंत सोरेन का दर्द, कौन सी तस्वीर दिखा भावुक हुए झारखंड के CM 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने हाथ पर कैदी की मुहर वाली एक पोस्ट साझा की। कहा- ऐसा समाज बनाना है जहां कानून सबके लिए बराबर हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो।

Admin पीटीआई, रांचीSat, 10 Aug 2024 11:01 AM
share Share

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने हाथ पर कैदी की मुहर वाली एक पोस्ट साझा की और इसे लोकतंत्र में मौजूदा चुनौतियों का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, जब उन्हें जेल से रिहा किया गया तो उनके हाथ पर जेल अधिकारियों द्वारा मुहर लगाई गई।

सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर पिछले एक साल की यादें मेरे दिल में अंकित हो गई हैं। वह कैदी की मुहर है, जो जेल से रिहा होने पर मेरे हाथ पर लगाई गई थी। यह निशान सिर्फ मेरा नहीं है, यह हमारे लोकतंत्र की मौजूदा चुनौतियों का प्रतीक है।''

हाई कोर्ट द्वारा भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में जमानत दिए जाने के बाद सोरेन को 28 जून को रांची की बिरसा मुंडा जेल से रिहा कर दिया गया था। उन्होंने कहा, "जब एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, शिकायत या अपराध के 150 दिनों के लिए जेल में रखा जा सकता है, तो वे आम आदिवासियों, दलितों, उत्पीड़ित लोगों के साथ क्या करेंगे, मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है।"

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही मिनट बाद 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा, "आज मैं और भी अधिक दृढ़ हूं। मैं हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़े, आदिवासी और झारखंड के मूलनिवासी के अधिकारों के लिए लड़ने के अपने संकल्प को मजबूत करता हूं।"

झारखंड के सीएम ने कहा कि वह हर उस व्यक्ति, समुदाय के लिए आवाज उठाएंगे, जिन्हें दबाया गया है, न्याय से वंचित किया गया है। इसके अलावा उन्हें रंग, समुदाय, खान-पान, पहनावे और अन्य आधार पर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "हमें एकजुट होकर एक ऐसा समाज बनाना है जहां कानून सबके लिए बराबर हो, जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो।" उन्होंने कहा कि ऐसा करने की राह आसान नहीं होगी। हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों से पार पा सकते हैं, क्योंकि हमारे देश की एकता और विविधता ही हमारी ताकत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें