ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडअवैध खनन: हेमंत सोरेन की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी को पंकज मिश्रा के घर से मिली सीएम की पासबुक और चेकबुक

अवैध खनन: हेमंत सोरेन की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी को पंकज मिश्रा के घर से मिली सीएम की पासबुक और चेकबुक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी पासबुक और चेकबुक को जब्त किया है। ये एजेंसी को पंकज मिश्रा के घर से मिली हैं।

अवैध खनन: हेमंत सोरेन की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी को पंकज मिश्रा के घर से मिली सीएम की पासबुक और चेकबुक
Sneha Baluniहिन्दुस्तान टाइम्स,रांचीMon, 03 Oct 2022 11:01 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अवैध खनन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीएम की एक बैंक पासबुक, हस्ताक्षरित और अहस्ताक्षरित चेक बुक उनके करीबी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता पंकज मिश्रा के आवास से छापे के दौरान बरामद की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिश्रा मुख्य आरोपी है।

मिश्रा को 19 जुलाई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में मिश्रा के अलावा उनके सहयोगी बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को आरोपी बनाया गया है। दोनों को क्रमश: चार और पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने मिश्रा और अन्य के खिलाफ साहिबगंज जिले में एफआईआर के आधार पर 8 मार्च को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच शुरू की थी। 16 सितंबर को विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र के बराबर अभियोजन की शिकायत में संघीय एजेंसी ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान दर्ज किया था। जिसने कथित तौर पर कहा था कि यह उनकी उपस्थिति में था कि मुख्यमंत्री ने मिश्रा को 'पत्थर और रेत खनन व्यवसायों से संथाल परगना से आने वाले धन को सीधे प्रेम प्रकाश को सौंपने' का निर्देश दिया था।

24 अगस्त को रांची में छापेमारी के दौरान प्रकाश के आवास से झारखंड पुलिस की दो एके-47 बरामद की गई थी। सोरेन वर्तमान में खुद को खनन पट्टा आवंटित करने को लेकर लाभ के पद का सामना कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने अगस्त में राज्यपाल रमेश बैस को सोरेन को अयोग्य घोषित करने वाली याचिका पर अपनी राय भेजी थी। मुख्यमंत्री के अनुरोध के बावजूद, आयोग ने राय को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है।

सोरेन के सचिव विनय चौबे ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने ईडी की चार्जशीट को लेकर किए कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि पार्टी विचाराधीन मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी। चार्जशीट के मुताबिक, आठ जुलाई को साहिबगंज जिले में मिश्रा के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों में सोरेन की बैंक पासबुक भी थी।

चार्जशीट में कहा गया है, 'एक सीलबंद लिफाफा जिसमें एक पासबुक और दो चेक बुक हैं, इसमें दो हस्ताक्षरित चेक-  004718 और 004719 हैं। इसके अलावा 31 ब्लैंक चेक जिनके नं. 005720 से 004750 हैं, बैंक ऑफ इंडिया, गंगाप्रसाद शाखा, साहिबगंज के हैं, ये सभी हेमंत सोरेन के नाम पर खाता संख्या 5932xxxxxxxxxxx से संबंधित हैं।' ईडी ने केजरीवाल सहित 43 गवाहों की सूची और उनके रिकॉर्ड किए बयानों की एक सूची भी उपरोक्त तीन आरोपियों के खिलाफ अपने आरोपों को साबित करने के लिए प्रदान की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें