Hindi Newsझारखंड न्यूज़hazaribagh rupesh murder case cbi inquiry orders high court

हेमंत सोरेन सरकार को HC से बड़ा झटका, सरस्वती पूजा विसर्जन में लिंचिंग की जांच CBI के हवाले

झारखंड के हजारीबाग के रूपेश हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने रूपेश की मां की याचिका पर यह फैसला दिया है। रूपेश की मां ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था।

हेमंत सोरेन सरकार को HC से बड़ा झटका, सरस्वती पूजा विसर्जन में लिंचिंग की जांच CBI के हवाले
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 Sep 2022 08:09 AM
हमें फॉलो करें

झारखंड के हजारीबाग के रूपेश हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने रुपेश की मां की याचिका पर यह फैसला दिया है। इसी साल 6 फरवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान रूपेश की हत्या कर दी गई थी। रुपेश की मां उर्मिला पांडेय ने सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर करते हुए हजारीबाग पुलिस पर जांच सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि पुलिस घटना के आरोपियों को बचा रही है।

हजारीबाग के बरही में इसी साल 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान रुपेश पांडेय (18 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में राज्य भर में प्रदर्शन हुए थे। सरकार ने एहतियात के तौर पर 4 जिलों में इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया था। मामले की जांच करने बाल संरक्षण आयोग की टीम भी आई थी। रूपेश की मां ने सरकार से अपने बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

रूपेश का परिवार अब तक की पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। रूपेश की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद केस को सीबीआई को सौंप दिया है। हाई कोर्ट के इस फैसले को झारखंड की हेमंत सरकार के लिए झटका माना जा रहा है, जो इस समय अंकिता हत्याकांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें