कई बार ऑनलाइन खरीदारी करने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलता है। इसी का फायदा उठाकर जालसाजों ने झारखंड की एक लड़की के साथ ठगी कर ली। चार हजार रुपए पाने के लिए लड़की को 75 हजार रुपए गंवाने पड़े। दरअसल, रातू थाना क्षेत्र की सिमलिया नवाटोली निवासी डाली कुमारी से ऑनलाइन शॉपिंग में कैश बैक के नाम पर साइबर अपराधियों ने खाता से 75 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की है। बताया जाता है कि नवाटोली सिमलिया निवासी डाली कुमारी को 8509815087 से फोन आया।
एक गलती पड़ी भारी
फोन उठाने पर छात्रा से कहा गया कि मैं केनरा बैंक से बोल रहा हूं। आपके ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 4000 रुपये का कैश बैक आया है जिसे लेने के लिए आपको ओटीपी बताना होगा। डाली कुमारी ने जैसे ही ओटीपी बताया तुरंत उसके खाता से 75 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया। इस संबंध में छात्रा ने साइबर ठग के खिलाफ रातू थाना में लिखित आवेदन दिया है। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी जानिए: ठगी कर फरार महिला का रातू थाना में सरेंडर
ग्रामीण महिलाओं से ठगी कर महीनों से फरार महिला फूलमणि देवी मंगलवार को रातू थाना पहुंची। इसकी सूचना रातू पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को दी। फूलमणि के आने की खबर सुनकर पीड़ित महिलाएं रातू थाना पहुंचने लगी। इसके बाद रातू पुलिस ने पीड़िताओं से उनसे ठगी गई राशि लिखने को कहा। इसमें 30 महिलाओं ने लगभग 30 लाख रुपये की ठगी करने की बात सामने आई।
मूलधन लौटाने का वादा
फूलमणि से ठगी की शिकार महिलाएं पैसा वापस नहीं मिलने से लगभग एक सप्ताह पूर्व रातू थाना में लिखित जानकारी दी थी। रातू थाना में फूलमणि ने पीड़ित महिलाओं को मूलधन लौटाने की बात कही है। वहीं कई पीड़ित महिलाएं रातू थाना नहीं पहुंच सकी। फूलमणि का पति और बेटों ने भी कहा कि हम पैसा लौटा देंगे।