Hindi Newsझारखंड न्यूज़five students ran away from school hostel to roam around at night one died while saving friend drowning in river

रात में घूमने के लिए स्कूल के हॉस्टल से भागे पांच छात्र, नदी में डूब रहे दोस्त को बचाने में एक की मौत

मनन विद्या स्कूल के पांचों छात्र हॉस्टल के दूसरे तल पर एक ही कमरे में रहते हैं। स्कूल प्रबंधन के अनुसार सभी रात को घूमने जाने के लिए खिलाड़ी की रॉड हटाकर निकले थे।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 Aug 2024 03:16 AM
share Share

झारखंड के रांची के बूटी मोड़ से आगे मनन विद्यालय से शनिवार की रात करीब एक बजे पांच छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर जुमार नदी की ओर घूमने चले गए। सभी छात्र नदी को पार कर दूसरी ओर जाना चाहते थे। इसी क्रम में प्रताप नामक एक छात्र धारा में बहने लगा। अपने दोस्त को बचाने के लिए 10वीं का छात्र पीयूष सिंह जो किनारे खड़ा था, वह नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह खुद डूब गया।

डूबे छात्र के चारों साथी छात्र जब स्कूल लौटे तब गार्ड को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पीयूष की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एनडीआरएफ को लगाया गया, लेकिन रविवार शाम तक छात्र को बरामद नहीं किया जा सका था। पीयूष मूलरूप से बिहार के गया जिले के गुरुआ प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष मंटू सिंह का पुत्र था। रविवार को रांची पहुंचे पीयूष के पिता ने घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराया है। उधर, सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि छात्र का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ के गोताखोरों को नदी में उतारा गया है।

खिड़की की रॉड तोड़कर कमरे से भागे थे छात्र
मनन विद्या स्कूल के पांचों छात्र हॉस्टल के दूसरे तल पर एक ही कमरे में रहते हैं। स्कूल प्रबंधन के अनुसार सभी रात को घूमने जाने के लिए खिलाड़ी की रॉड हटाकर निकले थे। हालांकि हैरानी है कि छात्र ऊपर से उतरकर 22 फीट ऊंची दीवार कैसे फांद गए। प्रबंधन हैरान है कि रॉड कैसे तोड़ी गई।

प्रबंधन के अनुसार, रात 1030 बजे के बाद हॉस्टल की लाइट बंद कर दी जाती है। इसके बाद वॉर्डन भी अपने कमरे में चली गईं। तभी देर रात छात्र कमरे से निकल गए। स्कूल का कहना है कि अंधेरा होने के कारण सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ स्पष्ट नहीं है। प्रताप को बचाने में डूबा पता चला है कि साथी प्रताप को नदी में डूबने से बचाने के लिए 10वीं का छात्र पीयूष भी नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह खुद डूब गया।

पिता ने प्रबंधन को जिम्मेदार बताया वहीं, रांची पहुंचे पिता मंटू सिंह ने स्कूल प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेवार बताया। उधर, सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि छात्र का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ को नदी में उतारा गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें