ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंडझारखंड में कब होगा मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त का भुगतान, पहले चरण में आवेदन कबतक

झारखंड में कब होगा मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त का भुगतान, पहले चरण में आवेदन कबतक

सचिव ने बताया कि योजना को सफल बनाने के लिए कैंप का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा सभी जिलों के डीएसडब्ल्यूओ, एडीएसएस, सीडीपीओ को आदेश दिए गए हैं।

झारखंड में कब होगा मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त का भुगतान, पहले चरण में आवेदन कबतक
Devesh Mishraहिन्दुस्तान,रांचीSun, 04 Aug 2024 06:29 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए शनिवार से योग्य लाभुकों द्वारा आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अगस्त माह के किस्त का भुगतान 21 तारीख को होगा। इसके लिए 13 अगस्त तक के आवेदन पर विचार होगा।

खराब मौसम और कई तकनीकी खराबी के बावजूद पहले दिन शाम चार बजे तक 2582 आवेदन आए। इनमें से 2580 आवेदन पेंडिंग थे, वहीं 2 को स्वीकृत किया गया। स्वीकृत आवेदन लातेहार और पलामू के लाभुक के हैं। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने आईपीआरडी स्थित सभागार भवन में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

शनिवार से जगह-जगह कैंप लगाकर आवेदन लेने का काम शुरू हुआ जो 10 अगस्त तक लगेगा। रविवार को भी कैंप लगेगा। 10 के बाद भी विभाग द्वारा कैंप जारी रहेगा। वहीं, आगामी 21 अगस्त से पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा किए जाएंगे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी योग्य लाभुकों से आवेदन लिये जाएंगे।

तकनीकी अड़चनों को किया गया दूर
सचिव ने कहा, मौसम की खराबी के कारण पहले दिन आवेदन अपलोड करने में नेटवर्क स्लो होने की वजह से कुछ तकनीकी अड़चनें आई थीं जिन्हें दूर कर लिया गया है। अगले माह से 15 तारीख तक राशि का भुगतान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए कई अर्हता तय की गई है। इसमें एक राशन कार्ड में लाभुक का नाम होना जरूरी है। इस दौरान विभाग के अपर सचिव अभय नंदन अंबष्ट, निदेशक शशि प्रकाश झा, सहायक निदेशक प्रियंका श्रीवास्तव, सहायक निदेशक शत्रुंजय कुमार, जैप आईटी निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रत्येक जिले में इस योजना के प्रति जागरुकता के लिए शुक्रवार को जागरुकता रथ को रवाना किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।

पोर्टल, वार रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी
सचिव ने बताया कि योजना को सफल बनाने के लिए कैंप का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा सभी जिलों के डीएसडब्ल्यूओ, एडीएसएस, सीडीपीओ को आदेश दिए गए हैं। जैप आईटी द्वारा एक पोर्टल और विभाग एवं ई-गर्वेंनेंस के द्वारा अलग-अलग वार रूम भी बनाए गए हैं। लाभुकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215 जारी किया गया है। पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं। कैंप लगाकर आवेदन लेने के लिए ई गर्वर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा प्रति कैंप सभी तकनीकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया है।

इन्हें मिलेगा लाभ

● योजना का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को दिया जाएगा। प्रत्येक महिला को सालभर में कुल 12 हजार (प्रति माह एक हजार) रुपए दिए जाएंगे।

● मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ वैसी महिलाओं को मिलेगा, जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हैं।

● योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, एपिक कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक खाता और झारखंड का निवासी होना जरूरी है।

● आवेदन फॉर्म की फोटो कॉपी द्वारा लाभुक आवेदन कर सकेंगे।

● लातेहार या किसी भी जिले के राशन कार्ड में किसी महिला का नाम दर्ज है, लेकिन शादी के बाद वह रांची या अन्य किसी भी जिला चली गई है, तो उसे भी योजना का लाभ मिलेगा।

● सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जहां बिजली की समस्या है, वहां जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराएं।