झारखंड में बिजली दरों में हो सकती है बढ़ोतरी, 21 अगस्त से जनसुनवाई
जेबीवीएनएल ने 204-25 के में प्रति यूनिट घरेलू बिजली में 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव पूर्व में दिया है। वर्तमान दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट दर है। फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।
झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) की बिजली दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। निगम के टैरिफ प्रस्ताव पर निर्णय लेने से पहले जनसुनवाई का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से जेबीवीएनएल के प्रस्ताव पर उपभोक्ताओं और स्टेक होल्डर्स से आपत्तियां मांगी गई हैं।
21 अगस्त से जनसुनवाई प्रक्रिया
जनसुनवाई की प्रक्रिया की शुरुआत 21 अगस्त से शुरू होगी। इसके बाद धनबाद, देवघर, डालटनगंज और रांची में जनसुनवाई होगी। सुनवाई पूरी करने के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग आवश्यकतानुसार टैरिफ दर बढ़ाने पर निर्णय लेगा।
उल्लेखनीय है कि जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 204-25 के में प्रति यूनिट घरेलू बिजली में 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव पूर्व में दिया है। वर्तमान दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट दर है। इसके साथ फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। जेबीवीएनएल ने टैरिफ प्रस्ताव जारी कर उपभोक्ता से आपत्ति भी मांगी थी। हालांकि चुनाव को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि ज्यादा लोड उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। जनसुनवाई की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग दरों की घोषणा करेगा।
यह भी जानिए: एनसीएसटी संताल में बदलती डेमोग्राफी की करेगा जांच
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की तीन सदस्यीय टीम 11 से 13 अगस्त तक संथाल परगना क्षेत्र का भ्रमण करेगी। इस दौरान टीम संथाल परगना क्षेत्र में बदल रही डेमोग्राफी की जांच करेगी। इस टीम में डॉ. आशा लकड़ा, जाटोतु हुसैन और निरुपम चाकमा शामिल हैं। केकेएम कॉलेज पाकुड़ के छात्रावास व जमीन विवाद को लेकर मारपीट के बाद आयोग ने मुख्य सचिव एल ख्यिांग्ते, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पाकुड़ के एसपी-डीसी से तीन दिनों में रिपोर्ट की मांगी गयी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।