Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़efforts for two housing colonies in ranchi intensified administrative approval sought 5780 flats will built

रांची में दो हाउसिंग कॉलोनी की कवायद तेज, प्रशासनिक मंजूरी मांगी; बनेंगे 5780 फ्लैट

प्रस्तावित हाउसिंग कॉलोनी योजना को इंटीग्रेटेड टाउनशिप मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित हाउसिंग कॉलोनी में कुल तीन चरणों में 5780 फ्लैट का निर्माण कराया जाना है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 Aug 2024 02:27 AM
share Share

धुर्वा के आनी और मुड़मा मौजा में 88.99 एकड़ भूमि में प्रस्तावित हाउसिंग कॉलोनी के लिए राज्य आवास बोर्ड फिर रेस हो गया है। बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने योजना पर प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने के लिए बीते दिनों नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने 18 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति देने का अनुरोध किया था। तब नगर विकास विभाग के मंत्री हेमंत ही थे।

पत्र में लिखा था कि प्रशासनिक स्वीकृति और योजना के क्रियान्वयन नहीं होने के कारण सरकार और आवास बोर्ड को आर्थिक क्षति हो रही है। कार्य में देरी होने से उन्होंने बोर्ड के भू-संपदाओं का अतिक्रमण होने की भी संभावना जताई गई थी। बता दें कि नगर विकास विभाग द्वारा बोर्ड को 306.06 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई थी। इसी जमीन के 88.99 एकड़ भूमि में इस कॉलोनी को बनाने का प्रस्ताव है। योजना के लिए विभाग के तकनीकी कोषांग द्वारा 2696.39 करोड़ रुपए की तकनीकी स्वीकृति देने की बात बोर्ड द्वारा की गई थी।

वित्तीय सहायता का भरोसा पत्र में बताया था कि अप्रैल 2023 को हुई बोर्ड की 70वीं बैठक में प्रस्तावित योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देने की विभाग से अनुशंसा की थी। 25 अप्रैल 2023 को इस संदर्भ में पत्राचार भी किया गया। बताया गया कि योजना के डीपीआर को सरकार से स्वीकृति मिली है। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के क्षेत्रीय प्रमुख ने भी 14 दिसंबर 2023 के पत्र द्वारा योजना के लिए वित्तीय सहायता देने की भी बात की थी। बावजूद इसके हाउसिंग कॉलोनी बनाने की फाइल विभाग में पड़ी है।

इंटीग्रेटेड टाउनशिप के रूप में विकसित होनी है कॉलोनी
प्रस्तावित हाउसिंग कॉलोनी योजना को इंटीग्रेटेड टाउनशिप मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित हाउसिंग कॉलोनी में कुल तीन चरणों में 5780 फ्लैट का निर्माण कराया जाना है। इसके अंतर्गत ग्रीन पार्क, साइट टोपोग्राफी एंड लैंड स्केपिंग, कम्युनिटी सुविधा, ऑन साइट सीवेज, वाटर ट्रीटमेंट एंड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्हीकल पार्किंग, स्वीमिंग पूल, प्ले ग्राउंड आदि का निर्माण किया जाना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें