Hindi Newsझारखंड न्यूज़due to lightning electric current ran in motor of house three people of family died painfully

बिजली गिरने से घर के मोटर में दौड़ा करंट, परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

मृतका सुलेखा देवी स्टील यार्ड में काम करने वाले अजीत पाल की पत्नी थीं। अजीत पाल के बहनोई श्याम सिंह भी पास में ही रहते हैं। घटना के वक्त उनके दोनों बेटे भी अजीत पाल के घर पर मौजूद थे।

बिजली गिरने से घर के मोटर में दौड़ा करंट, परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Devesh Mishra हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 8 Aug 2024 03:38 AM
हमें फॉलो करें

झारखंड के बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के कैंप वन में मंगलवार दोपहर तीन बजे दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके का माहौल गमगीन है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ठनका गिरने के साथ मोटर से प्रवाहित करंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय सुलेखा देवी उनकी बेटी 16 वर्षीय करिश्मा कुमारी और भांजा 20 वर्षीय प्रिंस कुमार की मौत हो गई।

मृतका सुलेखा देवी स्टील यार्ड में काम करने वाले अजीत पाल की पत्नी थीं। अजीत पाल के बहनोई श्याम सिंह भी पास में ही रहते हैं। घटना के वक्त उनके दोनों बेटे भी अजीत पाल के घर पर मौजूद थे। जब सुलेखा पानी का मोटर स्टार्ट करने गईं। ठीक उसी वक्त आसमानी बिजली कड़का और मोटर चार्ज हो गया। इससे मोटर में करंट प्रवाहित हुआ। इसकी चपेट में आकर उनके शरीर में कंपन होने लगी। इस स्थिति को देखकर उनकी बेटी करिश्मा व भांजा प्रिंस बचाने गए और वह भी करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए। दूसरे भांजे के शोरगुल से आसपास के लोगों ने पहुंचकर करंट का प्रवाह रोका।

तीनों को तत्काल बीजीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अजीत पाल, श्याम सिंह व मृत प्रिंस का बड़ा भाई बेहोशी की स्थिति में हैं। माराफारी इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद बीजीएच में मौजूद थे। स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे थे। कहा कि दर्दनाक हादसा हुआ है, पुलिस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने में जुटी है। प्रभावित परिवार को उचित माध्यम से राहत देने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी जानिए: फाइनांस कंपनी के कर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
वहीं एक दूसरे मामले में कसमार थाना क्षेत्र के गर्री निवासी मोती लाल कपरदार के पुत्र सुमित राज उर्फ मनोज कपरदार (41 वर्ष) का पेड़ पर झूलता शव बुधवार दोपहर खैराचातर बसरिया स्थित पुरबटांड़ परास बगान से कसमार पुलिस ने बरामद किया है। सुमित खैराचातर में सपरिवार रहकर फर्नीचर कारपेंटर का काम करते थे।

मृतक सुमित की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि उसने बोकारो की प्राइवेट फाइनेंस कंपनी आई फाइनांस कंपनी से दो लाख पच्चीस हजार रुपये लोन लिया था। बरसात में काम नहीं चलने के कारण वह फाइनेंस कंपनी को किस्त चुका नहीं पा रहे थे। बीते दिन फाइनेंस कंपनी के लोगों ने घर आकर काफी प्रताड़ित करते हुए अपमानित किया था। जिस कारण वह सुबह शौच के लिए निकले और पलास पेड़ की डाली में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर कसमार थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक मो. मोज्जमिल ने शव को कब्जे में लेकर खैराचातर एवं गर्री पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें