Hindi Newsझारखंड न्यूज़Diwali is not far away if Ram devotee is with Laxman says Smriti irani

राम भक्त लक्ष्मण साथ हो तो दिवाली दूर नहीं : स्मृति

विपक्ष अपना विकास करने के लिए लड़ रहा और भाजपा लड़ रही देश और राज्य के विकास के लिए। उक्त बातें गोमिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक के समर्थन में पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च...

राम भक्त लक्ष्मण साथ हो तो दिवाली दूर नहीं : स्मृति
gunateet हिन्दुस्तान टीम, पेटरवारSun, 8 Dec 2019 02:00 PM
हमें फॉलो करें

विपक्ष अपना विकास करने के लिए लड़ रहा और भाजपा लड़ रही देश और राज्य के विकास के लिए। उक्त बातें गोमिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक के समर्थन में पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही। 

स्मृति ईरानी ने कहा कि जब राम का भक्त लक्ष्मण का साथ हो तो दिवाली दूर नहीं है। आनेवाले 12 दिसंबर को इस देश और राज्य की खुशहाली और विकास के लिए कमल छाप पर वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने की जवाबदेही आपलोगों की है। ताकि झारखंड का भविष्य गठने के साथ-साथ देश को सवांरा जा सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी केला और तीर कमान पर नहीं आती, बल्कि कमल पर सवार होकर आती हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने नारियों को सम्मान दिया है। पहले महिलाएं अंधेरा होने का इंतजार किया करती थीं, ताकि शौच जा सकें। लेकिन, एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी ने मां-बहनों की इस दुख को समझा। जिस कारण आज हर घर मे शौचालय बना, ताकि महिलाओ को खुले में शौच नहीं जाना पड़े। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने गरीबों की पीड़ा को समझा और उसका समाधान किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जन कल्याण की दिशा में कराई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा की। कहा कि रामराज्य की कल्पना को लेकर लक्ष्मण को चुनें। 2014 से पहले देश का वातावरण ऐसा था कि उस वक्त कोई व्यक्ति उठने की कोशिश भी करता था तो भ्रष्टाचार के बोझ तले झुक जाता था। आज इस बात का संतोष है कि आपने एक ऐसे गरीब मां के बेटे को आशीर्वाद दिया, जिसने देश के संविधान को अपना धर्म माना और मानवता को कर्तव्य समझा और देश में प्रधानमंत्री तो कई आए, लेकिन मोदी ने अपने आपको देश का प्रधान सेवक समझा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्य में कोयला चोर से लेकर राष्ट्रीय खेल के घोटालों की लंबी लाइन थी। आसान नहीं था कि एक चाय वाला देश का प्रधान सेवक बन जाए । उपहास उड़ाया गया, कई चुनोतिया आईं, लेकिन देश में गरीब मां के बेटे पर विश्वास जताया और देश का प्रधानसेवक बनाया गया। प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो लाभ नहीं लिया है। केंद्र में मोदी और राज्य में रघुवर की सरकार है, जो विकास के प्रति संकल्पित है। मौके पर छत्रु राम महतो, गुणानंद महतो, देवनारायण प्रजापति, सुधीर कुमार सिन्हा, रामजी प्रसाद, संध्या रानी, छोगालाल सिंह ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें