कुआं में गिरने से दिव्यांग युवक की मौत
गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव निवासी लगभग 28 वर्षीय चंदन महतो, पिता जगन महतो की मौत कुआं में गिरने से हो गई । जानकारी के अनुसार दिव्यांग अहले सुबह मुंह-हाथ धोने कुआं पर गया था। इस दौरान पैर...

Abhishekगोला। निज प्रतिनिधिTue, 07 Apr 2020 05:10 PM
गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव निवासी लगभग 28 वर्षीय चंदन महतो, पिता जगन महतो की मौत कुआं में गिरने से हो गई । जानकारी के अनुसार दिव्यांग अहले सुबह मुंह-हाथ धोने कुआं पर गया था। इस दौरान पैर फिसलने की वजह से वह कुएं में गिर गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया। हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु से गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।