ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडधनबाद : कोरोना को लेकर निर्णय, मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी जुम्मे की नमाज

धनबाद : कोरोना को लेकर निर्णय, मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी जुम्मे की नमाज

कोरोना वाइरस को लेकर जुम्मा की नमाज में बड़ा बदलाव किया गया है। गुरुवार की देर शाम पाकुड़ के हरिणडंगा जामा मस्जिद में शहर के सभी मस्जिदों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि...

धनबाद : कोरोना को लेकर निर्णय, मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी जुम्मे की नमाज
हिन्दुस्तान टीम, धनबाद।Fri, 27 Mar 2020 11:03 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वाइरस को लेकर जुम्मा की नमाज में बड़ा बदलाव किया गया है। गुरुवार की देर शाम पाकुड़ के हरिणडंगा जामा मस्जिद में शहर के सभी मस्जिदों के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

मीटिंग में निर्णय लिया गया कि जुम्मा की नमाज के बदले लोग अपने घरों में जोहर की नमाज अदा करेंगे। बताया गया कि आजान समय पर होगी। मस्जिद में हर जुम्मा की तरह नमाज होगी। जिसमें पेश इमाम, नायब इमाम, मोअज्जिम और खादिम ही शरीक होंगे। बाकी लोग अपने घरों में तय समय पर जोहर की नमाज अदा करेंगे। सभी से कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन को मानने की बात कही।

मुखिया ने लोगों से की घरों में नमाज अदा करने की अपील
देवघर जिले के सारवां में मुखिया रजिया खातुन ने पंचायत में घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक। जुम्मे की नमाज मस्जिद में नहीं अदा करने का लोगों से किया अनुरोध। अपने घरों मे नमाज पढ़ने का अनुरोध किया। लोगों ने मुखिया की पहल की सराहना की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें