बरही के जियाडा औद्योगिक प्रक्षेत्र स्थित पवनपुत्र स्टील एवं एलॉय फैक्ट्री के इंडक्शन फर्नेस में मंगलवार को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या पांच हो गई है। विस्फोट में कुल सात मजदूर झुलस गए थे। दो अन्य मजदूरों में से एक बिहार के गया जिले के बाराचट्टी के बहेराडीह निवासी मोहन यादव के पुत्र शंकर यादव जो बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है, वह स्वस्थ है। दूसरे घायल नागेंद्र यादव का इलाज आरोग्यम में चल रहा है।
इंडक्शन फर्नेस में हुए ब्लास्ट में पहली मौत मंगलवार को ही उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के रसरा प्रखंड के गढ़िया गांव निवासी 46 वर्षीय जीतेंद्र कुमार की हुई थी। वहीं मंगलवार को ही देर शाम रांची लाने के क्रम में यूपी के ही आजमगढ़ जिले के रस्ती-तरबन थाना क्षेत्र के हालपुर निवासी रामदेव यादव की हुई थी। बुधवार को रांची में इलाज के क्रम में यूपी के आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के पाकरपुर निवासी उदयराज यादव के 50 वर्षीय पुत्र शैलेश यादव के अलावा राजीव कुमार और राजेश कुमार की भी मौत हो गई।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि पवनपुत्र स्टील एंड एलॉय के इंडक्शन फर्नेस में मंगलवार को दिन में 10.50 बजे धमाका हुआ था। धमाके की सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों, कोबरा के अधिकारियों और स्टील प्लांट के कर्मचारियों के सहयोग से सात घायलों को उपचार के लिए भेजा। एक घायल शंकर यादव का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हुआ, जो स्वस्थ है। अन्य छह घायलों का आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल चार को रांची रेफर किया गया था।
पवनपुत्र स्टील एंड एलॉय वर्ष 2022 से है संचालित
जियाडा औद्योगिक प्रक्षेत्र में पवनपुत्र स्टील एंड एलॉय वर्ष 2022 से संचालित है। फैक्ट्री का कुल प्रक्षेत्र पांच एकड़ है। यहां इंडक्शन फर्नेस में लोहे को गलाकर 20-20 फीट का इंगट तैयार किया जाता है। फैक्ट्री में तीन इंडक्शन फर्नेस हैं, जिसमें 6-6 घंटे की शिफ्ट में मजदूर काम करते हैं।