Hindi Newsझारखंड न्यूज़Corona phone booth sample collection center opened in Chaibasa Jharkhand covid 19 test will be able at home

कोरोना : चाईबासा डीडीसी ने बनाया फोन बूथ सैंपल सेंटर,घर बैठे करा सकेंगे कोविड-19 टेस्ट, जानिए कितना आएगा खर्चा 

  कोरोना वायरस की जांच अब घर बैठे भी हो सकती है। इसके लिए आपको किसी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। बस एक फोन करना होगा और स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके घर पहुंच जाएगी। अभी इस तरह की शुरूआत...

Amit Gupta संवाददाता , चाईबासाSun, 5 April 2020 10:59 AM
share Share

 

कोरोना वायरस की जांच अब घर बैठे भी हो सकती है। इसके लिए आपको किसी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। बस एक फोन करना होगा और स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके घर पहुंच जाएगी। अभी इस तरह की शुरूआत झारखंड के चाईबास में शुरू हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि यह देश का पहला फोन बूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन होगा। अधिकारियों की माने इस तरह की जांच धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी शुरू की जाएगी। 

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फोन बूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरूआत शनिवार को चाईबासा के सदर अस्पताल से हुई। उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने इंजीनियरों की मदद से इस तकनीक को अपने घर पर ही विकसित किया और परीक्षण के बाद सदर अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया।

पीपीई किट के री-प्लेसमेंट के तौर पर काम करेगा : 

पीपीई किट के री-प्लेसमेंट के तौर पर यह फोन बूथ सैंपल कलेक्शन केंद्र काम करेगा। इसका उद्घाटन चाईबासा सदर अस्पताल परिसर में उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन एवं सिविल सर्जन डॉ. मंजू दूबे  ने किया। फोन बूथ कोविड -19 सैंपल कलेक्शन सेंटर कोरोना संक्रमण से बचाव और इससे पीड़ितों की जांच के लिए एक नई और सुरक्षित प्रणाली है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि पीपीई किट की कीमत लगभग 600 से 3000 रुपये तक है। प्रति जिला 500 से 1000 किट की जरूरत पड़ रही है।

कॉलोनियों तक पहुंचेगी सेंटर की टीम : 

नई विकसित की गई प्रणाली एक साथ बड़ी आबादी में संक्रमण का टेस्ट करने में विशेष रूप से कारगर साबित होगी। फोन बूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर को गाड़ी में माउंट करके अलग-अलग कॉलोनी में भी ले जाया जा सकता है। यह तरीका इंफेक्शन से सुरक्षा के तौर पर भी काफी कारगर साबित होगा। पीपीई किट की तुलना में इसकी लागत भी काफी कम है। यह राज्य में पीपीई किट की कमी को भी दूर करेगा। इसके चैंबर में बैठे कर कर्मी संदिग्ध का सैम्पल ले सकेंगे। इस तरह के किट देश के हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित जगहों के लिए काफी कारगर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें