ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडझारखंड: सीएम रघुवर दास ने पेश किया 80 हजार करोड़ का बजट, जानिए 10 बड़ी बातें

झारखंड: सीएम रघुवर दास ने पेश किया 80 हजार करोड़ का बजट, जानिए 10 बड़ी बातें

झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मंगलवार को बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री के रूप में रघुवर दास का यह लगातार चौथा बजट है। बजट भाषण की शुरुआत सीएम ने सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन करके...

झारखंड: सीएम रघुवर दास ने पेश किया 80 हजार करोड़ का बजट, जानिए 10 बड़ी बातें
रांची, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 Jan 2018 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मंगलवार को बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री के रूप में रघुवर दास का यह लगातार चौथा बजट है। बजट भाषण की शुरुआत सीएम ने सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन करके किया। यह बजट महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। वहीं कौशल विकास, बिजली, पानी, सड़क पर जोर दिया गया है। गांवों में पार्क और जिलों में मेगा स्किल सेंटर खुलने की भी घोषणा की गई है। जानिए इस बजट से जुड़ी 10 बड़ी बातें...

-बायोगैस प्लांट खुलेगा और दीवाली तक सभी घरों को बिजली। गोड्डा में खुलेगा कृषि विश्वविद्यालय

यह बजट 80 हजार दो सौ करोड़ का है। जिसमें 8 हजार करोड़ से ज्यादा का जेंडर बजट है।

-धनबाद, जमशेदपुर और देवघर में बस टर्मिनल।

-कुपोषण दूर करने के लिए 48000 पोषण गार्डन बनेंगे।

-20 जिलों में महिला शक्ति केंद्र खुलेंगे। 6 पिछड़े जिलों को 50-50 करोड़ रुपये। 27 नगर निकायों में दादा-दादी पार्क बनेंगे।

-पलामू में केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रस्ताव। रामगढ़ और खूंटी में नवोदय विद्यालय खुलेंगे।

-1200 किमी सड़क और 20 बड़े पुल बनेंगे। MLA फंड से गावों में लगेगी स्ट्रीट लाइट

-जून तक 50 हजार और नियुक्तियां होंगी। खेल और खिलाड़ियों का होगा विकास

-सरकारी स्कूलों में पेयजल की सुविधा होगी।

-कृषि बजट के जरिए किसानों की आय बढ़ाने पर जोर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें