हमारे कोयले से रोशन हुए अन्य राज्य लेकिन अंधेरे में झारखंड, CM सोरेन का बयान; केंद्र पर निशाना
CM हेमंत सोरेन ने कहा है कि सौ वर्ष से भी अधिक समय से झारखंड से खनिज-संपदा निकाली गई, लेकिन इसका पूरा लाभ राज्यवासियों को नहीं मिला। दूसरे प्रदेश के लोगों के घर हमारे खनिज-संपदाओं से रोशन हुए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सौ वर्ष से भी अधिक समय से झारखंड से खनिज-संपदा निकाली गई, लेकिन इसका पूरा लाभ राज्यवासियों को नहीं मिला। दूसरे प्रदेश के लोगों के घर हमारे खनिज-संपदाओं से रोशन हुए। झारखंड के कोयला से दूसरे राज्य रोशन हुए और झारखंड अंधेरे में रहने को मजबूर हुआ। हमारी सरकार ने खनिज-संपदा के अतिरिक्त भी कई विभिन्न क्षेत्रों में संभावना तलाशते हुए रोजगार सृजन कराया। मुख्यमंत्री सोमवार को रोजगार मेला में 2500 कौशल प्राप्त युवाओं का ऑफर लेटर दे रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सोच है कि नीति निर्धारण इस तरह हो कि सिर्फ कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा समाज आगे बढ़े। हमारी नीतियां उसी दिशा में बनायी गयीं और उनका क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। किसान, मजदूर आदिवासी, पिछड़े, जरूरतमंद सहित सभी वर्गों की पीड़ा को सरकार समझती है। आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भवष्यि प्रदान करने की दिशा में उनकी सरकार काम कर रही है।
इस मंौके पर उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है, आगे भी किया जाएगा। राज्य सरकार ने यहां के आदिवासी-मूलवासियों की योग्यता और क्षमता के अनुरूप योजनाएं बनाई है। चाहे योजना महिला के लिए हो या पुरुष के लिए।
उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरतों को हम पूरा कर रहे हैं। उनकी सरकार ने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए अपैरल उद्योग को आगे बढ़ाया है। उन्हें खुशी है कि आज इन कंपनियों में 90 प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं।
अबुआ आवास स्वीकृति पत्र देने का काम शीघ्र
सीएम सोरेन ने कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया दो दिनों में शुरू की जाएगी। उनकी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाखों लोगों को जोड़ने का काम किया गया है।
सूबे के 56 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने कानून भी बनाया है कि निजी क्षेत्र में स्थानीय को 75 रोजगार मिले। हमने 56 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए ऑफर लेटर दिया है। यहां काम करने वालों ने मेहनत कर अपने हुनर को निखारा है। कंपनियों ने इसमें महती भूमिका निभाई है। सीएम सोरेन ने कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया दो दिनों में शुरू की जाएगी। उनकी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना, सावत्रिीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जैसी योजनाओं से लाखों लोगों को जोड़ने का काम किया गया है।
इन कंपनियों में नौकरी
अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट, श्री गणपति क्रिएशन, अर्बन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, मैट्रिक्स क्लोथिंग, वेलेंसिया अपेरल्स व ओरिएंट क्राफ्ट टेक्सटाइल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।