ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंडGujrat Result 2022: पार्टी की प्रचंड जीत पर झारखंड BJP ने मनाया जश्न, शीर्ष नेता बोले- फिर रचा इतिहास

Gujrat Result 2022: पार्टी की प्रचंड जीत पर झारखंड BJP ने मनाया जश्न, शीर्ष नेता बोले- फिर रचा इतिहास

गुजरात में पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर झारखंड बीजेपी ने जश्न मनाया। हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में नेता-कार्यकर्ता जुटे और एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े की थाप पर झूमे।

Gujrat Result 2022: पार्टी की प्रचंड जीत पर झारखंड BJP ने मनाया जश्न, शीर्ष नेता बोले- फिर रचा इतिहास
Suraj Thakurलाइव हिन्दुस्तान,रांचीThu, 08 Dec 2022 05:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर झारखंड बीजेपी ने जश्न मनाया। हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में नेता-कार्यकर्ता जुटे और एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े की थाप पर भी खूब झूमे। जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुजरात में पार्टी की जीत को एतिहासिक बताया और वहां की जनता को धन्यवाद कहा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आलोचकों को करारा जवाब मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुजरात ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया। 

गुजरात ने एक बार फिर इतिहास रचा: रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि गुजरात ने एक बार फिर इतिहास रचा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल पर गुजरात की जनता ने मुहर लगाई है। यह लोगों के मान, सम्मान और आत्मविश्वास की जीत है। रघुवर दास ने कहा कि इस विराट विजय के लिए गुजरात की देवतुल्य जनता तथा गुजरात बीजेपी के परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई। गौरतलब है कि रघुवर दास ने भी गुजरात चुनाव की कई रैलियों में हिस्सा लिया और डोर-टू-डोर कैंपेन कर वोट मांगा था।  

बाबूलाल मरांडी ने इसे आलोचकों को जवाब बताया
राज्य के पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुजरात में मिली जीत पर कहा कि प्रदेश में बीजेपी को मिला प्रचंड बहुमत उन सारे आलोचकों को करारा जवाब है जो कल तक मुफ्त की रेवड़ी बांटने की राजनीति को ही आदर्श बताते फिर रहे थे। आज गुजरातियों ने पूरे स्वाभिमान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस प्रचंड जीत में महत्ती भूमिका निभाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा गुजरात के सभी उर्जावान कार्यकर्ताओं और नव-निर्वाचित विधायकों को बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को भी विशेष आभार जो तमाम प्रलोभनों के बावजूद अपने फैसले पर अडिग रहे। 

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के जश्न की तस्वीर शेयर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट पर लिखा कि गुजरात में भाजपा को मिली प्रचंड जीत का जश्न। 

बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल कर बनाया रिकॉर्ड
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। बीजेपी गुजरात की सत्ता पर बीते 27 साल से काबिज है। ऐसे में इन चुनावों में बीजेपी के खिलाफ सत्ता-विरोधी लहर का खतरा था लेकिन पार्टी ने इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। गौरतलब है कि 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की है। पिछली बार बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं। इस बार 57 सीटों का फायदा हुआ। पिछली बार 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस महज 17 सीटों पर सिमट गई। आप ने 5 सीट पर जीत हासिल कर अपना खाता खोला। अन्य के खाते में 4 सीटें गई है। गौरतलब है कि खुद पीएम मोदी ने यहां बहुत सारी रैलियां की। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये जीत अहम है।