राजधानी रांची में जमीन के लिए चली गोलियां, 12 घंटे के भीतर 2 लोगों के कत्ल से हड़कंप
रांची के एदलहातू में बुधवार शाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन कुमार राम को गोलियां से भून डाला। धवन को एक गोली छाती में जबकि दूसरी पेट में लगी है। धवन एदलहातू के शिवाजी पथ में रहते थे।
इस खबर को सुनें
रांची के एदलहातू में बुधवार शाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन कुमार राम को गोलियां से भून डाला। धवन को एक गोली छाती में जबकि दूसरी पेट में लगी है। धवन एदलहातू के शिवाजी पथ में रहते थे।
मोबाइल पर गेम खेल रहे थे धवन
बताया जा रहा है कि धवन अपने दो दोस्त भोला सिंह और गांधी के साथ एदलहातू मैदान में आग ताप रहे थे। इस दौरान धवन मोबाइल पर गेम भी खेल रहे थे। वहीं दोनों दोस्त भी मोबाइल ही देख रहे थे। इसी बीच, शाम साढ़े छह बजे तीन अपराधी पहुंचे। बाइक घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी कर सीधे धवन के पास पहुंचे। करीब दस फीट की दूरी से अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। धवन को दो गोली लगी और वह वहीं गिर गए। इसके बाद अपराधी भाग निकले। आसपास मौजूद लोग धवन को रिम्स ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने के बाद बरियातू थानेदार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा के अलावा एक गोली भी बरामद की है।
ग्रामीण एसपी ने गठित की एसआईटी
एसआईटी गठित घटना के बाद प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने एसआईटी का गठन किया है। सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दलादली में भी जमीन के लिए कत्ल
दलादिली के पास अपराधियों ने मंगलवार रात सूरज महली नामक युवक की गोली मार हत्या कर दी। इसके बाद शव को लद्दा नदी में पुल के पास फेंककर भाग गए। ललगुटवा निवासी सूरज जमीन कारोबार से जुड़ा था। उसकी स्कूटी दूसरे जगह से मिली है। सूरज के माथे पर जहां जख्म था, उस जगह के बाल छिले पाए गए हैं। शव के पास मरहमपट्टी भी मिली है। पुलिस ने आशंका जताई है कि गोली लगने बाद संभवतसूरज जिंदा था। अपराधियों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया ।
