Hindi Newsझारखंड न्यूज़bridge collapsed due to rain in jharkhand two also sank 6 died in separate accidents

झारखंड में बारिश से बहा पुल, दो धंसे भी; अलग-अलग हादसों में 6 की मौत

बोकारो के गोमिया में बोकारो नदी पर ढेंढ़े-डुमरी पुल का मध्य भाग शनिवार सुबह बह गया। पुल के दो पिलर ध्वस्त हो गए। इसी दौरान पुल पार कर रहा एक ग्रामीण भी बह गया। उसकी तलाश जारी है।

झारखंड में बारिश से बहा पुल, दो धंसे भी; अलग-अलग हादसों में 6 की मौत
Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांची धनबाद जमशेदपुरSun, 4 Aug 2024 01:26 AM
share Share

झारखंड के कई जिलों में शनिवार को भी जमकर बारिश हुई। गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश 3के कारण पूरे राज्य में आफत का आलम है। नदियां उफान पर हैं। बारिश और बाढ़ के कारण बोकारो में एक पुल बह गया जबकि लोहरदगा में दो पुल धंस गए। दर्जनभर डायवर्सन ध्वस्त हो गए। नदियों का पानी निचले इलाकों में घुस गया है। इधर, बारिश के दौरान हुए हादसों में छह लोगों की जान चली गई। दो-दो मौत गढ़वा और सरायकेला में, जबकि पलामू और गिरिडीह में एक-एक मौत हुई।

पानी के बढ़ते दबाव के कारण शनिवार को तेनुघाट के अलावा पलामू में मोहम्मदगंज बराज के गेट खोल दिए गए। इस कारण निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है। बारिश की वजह से कोयला उत्पादन और ढुलाई पर भी असर पड़ा है।

पुल का बीच वाला हिस्सा बहा
जानकारी के अनुसार, बोकारो के गोमिया में बोकारो नदी पर ढेंढ़े-डुमरी पुल का मध्य भाग शनिवार सुबह बह गया। पुल के दो पिलर ध्वस्त हो गए। इसी दौरान पुल पार कर रहा एक ग्रामीण भी बह गया। उसकी तलाश जारी है। उसके पीछे चल रहे दो लोग बाल-बाल बच गए। उधर, बगोदर में घंघरी-सोनापहरी रोड बह गया है।

मेदिनीनगर के पहाड़ी मुहल्ले में कोयल नदी का पानी भर गया है। वहीं महुआडांड़ में बराही नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ बह गया। चतरा के टंडवा में एक बच्ची के बहने की सूचना है। यहां दो पुलिया भी ध्वस्त हो गई है। बड़कागांव में चेक डैम बह गया।

गुमला में सिसई-बसिया मार्ग पर डायवर्सन बहने से परिचालन बाधित है। रामगढ़ जिले के भारी बारिश से रेलीगढ़ा में अंग्रेजों के जमाने का बना लोहा का पुल टूट गया। वहीं सिरका पोखरिया का बांध भी बह गया। भदानीनगर के सुद्दी में सड़क बह गई। तोपा बनवार सड़क पर चट्टान धौढ़ा के पास पुल बह गया। उरीमारी जरजरा-गरसुल्ला सड़क पर तेतरिया नाला की पुलिया और वहीं का अप्रोच रोड भी बह गया।

सामान्य के करीब पहुंची अब तक की बारिश
झारखंड में पिछले तीन दिनों के दौरान लगातार बारिश से आंकड़ा सामान्य के करीब पहुंच गया है। राज्य में अब बारिश में कमी का प्रतिशत 42 से गिरकर 19 प्रतिशत पर आ गया है। राज्य में एक जून से अबतक 435.7 मिमी बारिश हुई, जो कि सामान्य वर्षापात 538.7 फीसदी की तुलना में 19 फीसदी कम है। रांची में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 606.0 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात 556.1 मिमी से नौ प्रतिशत अधिक है। शनिवार को रामगढ़ में 264.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि रांची के कांके में 260.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

रातू में एनएच पर डायवर्सन बहा, आवागमन प्रभावित
रांची-मेदिनीगर एनएच-39 पर रातू के पास स्थित मुरगू नदी पर बना डायवर्सन शुक्रवार रात बह गया। इससे इस मार्ग से आवागमन ठप हो गया। डायवर्सन बहने की जानकारी मिलते ही रातू पुलिस ने तत्काल वाहनों का परिचालन बंद कराया। ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम छह बजे ही बारिश के कारण डायवर्सन में दरार आ गई थी।

मुरगू के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मुरगू में निर्माणाधीन सड़क अधूरी छोड़कर ठेकेदार फरार हो गया है। जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया जाता है तबतक डायवर्सन का काम शुरू नहीं करने देंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया और सड़क जाम कर दी। एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा समझाने पर कि 10 दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा तब जाकर ग्रामीण माने। ग्रामीणों ने कहा कि यदि 10 दिनों में काम शुरू नहीं होता है तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। सीओ रवि कुमार ने एनएचएआई के अधिकारियों से 24 घंटे में डायवर्सन का काम पूरा करने का निर्देश दिया।

बारिश के कारण बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के राय स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के बगल में रेलवे पटरी के नीचे से मिट्टी कटाव होने से नौ घंटे तक अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। रेलवे लाइनमैन ने मिट्टी कटाव से दुर्घटना की आशंका जताते हुए स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी। प्रबंधन ने जब सूचना कंट्रोल रूम को दी तब शुक्रवार की रात 12.15 बजे से अप लाइन पर रेलवे का परिचालन को बंद किया गया। मरम्मत के बाद शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे परिचालन शुरू हुआ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें