ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडदुमका में बड़ी साजिश विफल, बोरा में भरा मिला जिलेटिन और डेटोनेटर

दुमका में बड़ी साजिश विफल, बोरा में भरा मिला जिलेटिन और डेटोनेटर

दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र में दलाही गांव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां एक बोरा अवैध विस्फोटक जब्त किया गया है। इसमें काफी मात्रा में जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर भरा था। सोमवार...

दुमका में बड़ी साजिश विफल, बोरा में भरा मिला जिलेटिन और डेटोनेटर
दुमका संवाददाताMon, 18 Oct 2021 04:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र में दलाही गांव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां एक बोरा अवैध विस्फोटक जब्त किया गया है। इसमें काफी मात्रा में जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर भरा था।

सोमवार को दुमका के एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि गांव दलाही गांव के सुनील हांसदा ने झाड़ी के पीछे एक सफेद रंग का बोरा देखा था। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद काठीकुंड के थाना प्रभारी को सूचना मिली।

काठीकुंड थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विस्फोटकों से भरा बोरा जब्त कर लिया। उसमे 79 पीस जिलेटिन और 94 पीस डेटोनेटर बरामद हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि अभी अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत काठीकुंड थाना में केस दर्ज किया गया है। 

बता दें कि काठीकुंड नक्सल प्रभावित इलाका है। वहीं, काठीकुंड इलाके में कई वैध-अवैध पत्थर खदानें भी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस मकसद से अवैध विस्फोटक मंगाए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें