ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडराज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम आवास पर यूपीए की बैठक, दोनों सीट पर जीत का दावा

राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम आवास पर यूपीए की बैठक, दोनों सीट पर जीत का दावा

राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए के घटल दलों की गुरुवार देर रात बैठक हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों को वोटिंग का प्रशिक्षण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस,...

राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम आवास पर यूपीए की बैठक, दोनों सीट पर जीत का दावा
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 19 Jun 2020 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए के घटल दलों की गुरुवार देर रात बैठक हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों को वोटिंग का प्रशिक्षण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस, राजद, वामदल के विधायक एक जुट होकर दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट करें। सीएम ने बैठक में वोटिंग की रणनीति तय की।
 
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंडी विचारधारा वाले सभी विधायक यूपीए के साथ हैं और इस आधार पर दोनों प्रत्याशियों की जीत तय है। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि सभी विधायकों से शुक्रवार सुबह समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल, मंत्री जोबा मांझी सहित अन्य मंत्री और यूपीए घटक दलों के विधायक मौजूद रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें