Hindi Newsझारखंड न्यूज़ACB team of CBI arrested senior clerk of Personnel Department with bribe of Rs 5000 from Sayal Project

सीबीआई की एसीबी टीम ने सयाल परियोजना से कार्मिक विभाग के सीनियर क्लर्क को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

सीबीआई एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की टीम ने सयाल परियोजना से कार्मिक विभाग के सीनियर क्लर्क महफूज आलम को 5000 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। मंगलवार की सुबह 11 बजे टीम ने रेड किया। बताया...

Abhishek Kumar उरीमारी(रामगढ़)। निज प्रतिनिधि, Tue, 2 June 2020 02:54 PM
share Share
Follow Us on

सीबीआई एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की टीम ने सयाल परियोजना से कार्मिक विभाग के सीनियर क्लर्क महफूज आलम को 5000 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। मंगलवार की सुबह 11 बजे टीम ने रेड किया। बताया जाता है कि लिव इनकैशमेंट के बिल को पास करने के लिए पूर्व सीसीएल कर्मी बैजनाथ मंडल के परिजनों से रिश्वत की मांग की गई थी। करीब चार माह पूर्व ही बिल बनकर महफूज आलम की टेबल पर आया था। जिसे पास करने के लिए 5000 रुपये देने की रिश्वत देने का दबाव बनाया था। इससे तंग आकर बैजनाथ मंडल के परिजनों ने एसीबी रांची से संपर्क किया। टीम ने जाल बिछाकर आज महफूज आलम को धर दबोचा। यहां जरूरी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद उससे सयाल रेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है। टीम महफूज के सीसीएल सौंदा एकता क्लब स्थित आवास, उसके बैंक खातों और अन्य कागजातों को खंगाल रही है। इस संबंध में एसीबी टीम के सदस्य कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें