Hindi Newsझारखंड न्यूज़A man of Giridih Jharkhand eloped with Wife of Nephew and married in Delhi Video Viral First wife reached Police station
गिरिडीहः भतीजे की पत्नी पर आया चाचा का दिल, भागकर कर ली शादी

गिरिडीहः भतीजे की पत्नी पर आया चाचा का दिल, भागकर कर ली शादी

संक्षेप: गिरिडीह से रिश्तों को कलंकित करने वाली खबर आई है। एक चाचा ने अपने भतीजे की पत्नी को भगाकर शादी कर ली। चाची और भतीजा इस शादी के विरोध में परिवार से लेकर कानून तक गुहार लगा रहे हैं लेकिन दोनो के सर पर...

Wed, 22 Dec 2021 08:55 AMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गिरिडीह
share Share
Follow Us on

गिरिडीह से रिश्तों को कलंकित करने वाली खबर आई है। एक चाचा ने अपने भतीजे की पत्नी को भगाकर शादी कर ली। चाची और भतीजा इस शादी के विरोध में परिवार से लेकर कानून तक गुहार लगा रहे हैं लेकिन दोनो के सर पर इश्क का भूत कुछ इस कदर सवार है कि न छोटे-छोटे बच्चों की फिक्र है न रिश्ते की। इसका खुलासा भी उन्ही दोनों ने शादी का वीडियो वायरल करके किया है।यह वाकया गांवा थाना इलाके के पंडरिया की है। गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी लालू प्रसाद यादव की पत्नी संगीता देवी ने गावां थाना में आवेदन देकर अपने पति पर एक शादी-शुदा महिला से दूसरा विवाह कर लेने का आरोप लगाई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

थाना को दिए आवेदन में संगीता देवी ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व उसकी शादी पंडरिया निवासी प्रसादी यादव के पुत्र लालू प्रसाद यादव से हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद वह अपने ससुराल पंडरिया में रहती थी। इस बीच मुझे दो पुत्र हुए। पहला पुत्र चार वर्ष व दूसरा पुत्र दो वर्ष का है। पति लालू प्रसाद यादव दिल्ली में काम करते हैं।

दिल्ली में रहते थे दोनो

दिल्ली में काम करने के दौरान ही वे गावं के ही एक शादी-शुदा महिला से लालू प्रसाद का प्रेम संबंध कायम हो गया। महिला रूपा देवी लालू यादव के भतीजे राहुल यादव की पत्नी है। इस प्रकार वह रिश्ते में उसकी बहू लगती है। राहुल यादव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह रहा था। दोनो का एक दूसरे घर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान चाचा ने भतीजे के घर में लालू ने डाका डाल दिया।

जानकारी के मुताबिक लालू और राहुल की पत्नी रूपा देवी ने 14 दिसंबर को विवाह कर लिया। शादी से पहले वे दोनो 4 दिनों तक गायब रहे। 14 दिसम्बर को शादी करके लालू ने ही वीडियो वायरल कर दूसरी शादी का खुलासा किया।उनके विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर जब गांव के ही आस-पड़ोस के लोगों ने लालू यादव से बात की तो लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कहा कि उसने रूपा देवी के साथ शादी कर लिया है और पहली पत्नी संगीता को अब नहीं रखेगा। इस मामले में पीड़िता संगीता देवी ने न्याय की गुहार लगाई है। इधर गावां मुखिया अनरूपा देवी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जल्द न्याय दिलवाने की अपील की है।

रूपा को छोड़ने को तैयार नहीं लालू यादव

लालू प्रसाद यादव और रूपा देवी दी करने की खबर सुनकर सभी दंग हैं। भतीजा राहुल भी इसे पचा नहीं पा रहा है। पहली पत्‍नी के मायके वालों ने उन्‍हें बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन लालू दूसरी पत्‍नी को छोड़ने को तैयार नहीं है। राहुल भी उसे समझा रहा है लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नही हैं। इसके बाद लालू की पहली पत्‍नी संगीता देवी परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दूसरी शादी करने वाले अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। गांव और आसपास के इलाके के लोग संगीता के समर्थन में एकजुट हो गये हैं। सभी पुलिस से लालू और रूपा को पकड़कर लाने और संगीता को न्‍याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

 

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।