ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडस्थापना दिवस समारोह में बवाल करने वाले विभिन्न जिलों के 280 पारा शिक्षकों को जेल भेजा गया, देखें पूरी सूची

स्थापना दिवस समारोह में बवाल करने वाले विभिन्न जिलों के 280 पारा शिक्षकों को जेल भेजा गया, देखें पूरी सूची

मोरहाबादी मैदान में स्थापना दिवस समारोह के मौके पर बवाल करने के आरोप में शुक्रवार को लालपुर पुलिस ने 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जानेवालों में 16 महिलाएं भी हैं। नामकुम सीओ के...

स्थापना दिवस समारोह में बवाल करने वाले विभिन्न जिलों के 280 पारा शिक्षकों को जेल भेजा गया, देखें पूरी सूची
वरीय संवाददाता,रांची Fri, 16 Nov 2018 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मोरहाबादी मैदान में स्थापना दिवस समारोह के मौके पर बवाल करने के आरोप में शुक्रवार को लालपुर पुलिस ने 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जानेवालों में 16 महिलाएं भी हैं। नामकुम सीओ के बयान पर लालपुर थाने में पारा शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस ने भादवि की धारा 144, 341, 342, 323, 337, 338, 307, 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। नामकुम सीओ ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि स्थापना दिवस समारोह के दौरान पंडाल में बैठे कुछ पारा शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। पारा शिक्षकों का नेतृत्व अध्यक्ष संजय दूबे कर रहे थे। पुलिस ने पारा शिक्षकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे उग्र थे और पुलिस पर हमला शुरू कर दिया। पुलिस ने अन्य 10 पारा शिक्षकों की पहचान की है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दर्ज प्राथमिकी में 1200 अज्ञात पारा शिक्षाकों को आरोपित बनाया गया है।
गिरफ्तार शिक्षकों को छुड़ाने में दिनभर लगे रहे परिजन 
गिरफ्तार सभी पारा शिक्षकों को छुड़ाने के लिए उनके परिजन दिनभर मोरहाबादी में जमे रहे। सभी शिक्षकों को पुलिस ने मोरहाबादी स्थित रेडक्रॉस में रखा था।  गिरफ्तार शिक्षकों को उनके परिजन ही बाहर से खाना दे रहे थे। पकड़े गए शिक्षक पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा रहे थे कि उनके साथ मारपीट की जा रही है। कुछ महिलाएं बेहोश हो रही हैं, लेकिन पुलिस के जवान उनकी मदद नहीं कर रहे हैं। कुछ शिक्षक गेट के पास आकर परिजनों से मिल रहे थे, लेकिन ज्यादातर शिक्षकों को जवान गेट तक आने नहीं दे रहे थे।
 रात में डीएसपी और थानेदार दिन में सिटी एसपी रहे सक्रिय
मोरहाबादी में बवाल होने के बाद आरोपितों को रेडक्रॉस में रखा गया था। गुरुवार की पूरी रात डीएसपी और थानेदार सक्रिय रहे, जबकि शुक्रवार की सुबह सिटी एसपी सक्रिय दिखे।  सभी आरोपितों को छह बसों में बैठाकर जेल भेजा गया। आरोपितों के साथ भारी संख्या में जवान भी थे। 

इन जिलों के शिक्षकों को भेजा गया जेल

पलामू
सरस्वती कुस्ता,जितेंद्र कुमार सिंह,आशीश कुमार,राजीव रंजन,इम्तियाज अंसारी,अलख ,कुलामुद्दीन अंसारी,नारायण,अमित,लाल बिहारी चौधरी,उपेंद्र पाल,सुधीर कुमार यादव,हरेंद्र प्रसाद,राजू सिंह,संजय प्रसाद,याम लाल उरांव,रवद्रिं नाथ ठाकुर,याम सुंदर ठाकुर,दिलीप पाल,अनुप दूबे,मो आलम,अनुप ,अजय कुमार पाठक,राजेश पाल, उदय कुमार वर्मा,अजय यादव,कामेश्वर पाल,मनोज सिंह
गढ़वा
ओमप्रकाश,सुरेंद्र कुमार महतो,परशुराम,उमेश ठाकुर,दशरथ ठाकुर,दिवाकर सिंह,सुनील कुमार राम,अजय कुमार, हसीबुद्दीन अंसारी,विनय यादव,
गुमला
भीम शंकर भगत,रेशम देवी,नर्मिला किडो,सुनैना कच्छप
कोडरमा
रंजीत कुमार,कैलाश यादव,मो मुमताज आलम,नुकशाना अंसारी,विरेंद्र कुमार राय
चतरा
संतोष कुमार गुप्ता,झमन प्रसाद,नरेश राम,सुरजमल कुमार,कैलाश बैठा,इस्बरी बैठा,करमुद्दीन,सुबोध कुमार यादव,जयचंद्र कुमार ठाकुर,रवद्रिं प्रसाद यादव,रंजीत प्रसाद,अनिल,
लातेहार
प्रकाश यादव,ललन,मजूल अंसारी,अनिल कुमार सिंह,अरुण सिंह,करमदेव उरांव,उमेश सिंह,अर्जुन प्रसाद,कमलेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद,बालेश्वर सिंह,यशवंत कुमार सिंह,चंद किशोर सिंह,राम सुंदर यादव,अतुल कुमार,
रामगढ़
अशोक कुमार,प्रकाश उरांव,अमित कुमार शर्मा,माया मश्रिा,रोहित कुमार,सुकरा उरांव,अभिराम बेदिया,संदानंद प्रमाणिक,पुनम कुमारी,मालती देवी,ललीत कुमारी,सुमत्रिा देवी,कुंदन कुमार दास,देवदास कुमार,शिव चरण महतो,धरमनाथ महतो,मटून महतो,रामेश्वर महतो,महादेव सोरेन,
हजारीबाग
खुशलाल कुशवाहा,सुखदेव महतो,कविलास कुमारी,बेबी कुमारी,गणेश प्रसाद साव,अमिताभ पांडे, बबलु कुमार,गंगाधर प्रसाद यादव,लक्ष्मी नारायण,प्रभु प्रसाद,विवेक,राजेंद्र गंझु,रेखा कुमारी,सुरेश पासवान,जितेंद्र मश्रि,बबलु कुमार मेहता,जुबेर आलम,अमानत हुसैन,यमुना प्रसाद,दिनेश कुमार,कुलामुद्दीन अंसारी,मिनी मश्रिा,ललीता देवी,बिलासी देवी,प्रहलाद साव,राजेंद्र मश्रिा,तिलनाथ महतो,सुरेंद्र लाल साव,चंद्रदेव साव,जगदीश साव,अशोक कुमार,प्रीतम महतो,दिलीप मंडल,बुटन कुमार,गुरुचरण कुमार,सतेंद्र कुमार,सुरेश कुमार,भिंडराय मुंडा,शशि राम,दवेंद्र मुर्मु,अशोक कुमार मंडल,महादेव कुजुर,मो असलम,श्याम लाल प्रसाद,खेमलाल पंडित,सुबोध राम,अवधेश यादव,नर्मिल यादव,लालदेव यादव,
लोहरदगा
पुनी साहु,सुदेश्वर उरांव,मोहन भगत,शनि उरांव,महाबीर भगत
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें