जलडेगा प्रतिनिधि
मिशन बदलाव टीम के युवाओं ने ओड़गा स्कूल में जाकर बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का वितरण किया। मौके पर जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने बच्चों को मास्क उपयोग करने के लिए जागरूक किया। साथ ही बच्चों को कोविड 19 के प्रति जागरुक किया। वहीं उन्होंने मिशन बदलाव द्वारा किए जा रहे समाजसेवा कार्य की जानकारी देते हुए बच्चों को भी जरुरतमंद एवं असहाय लोगों का मदद करने का अह्वान किया। मौके पर टीम के रवि गोप, पतरस लोमगा, रोहित राणा, दीपक राणा, आशिक खान, अन्नू खान आदि उपस्थित थे।
-