Worm-Free Day Program at Simdega s CM Excellence School Children Administered Albendazole स्वस्थ्य समाज के लिए कृमि मुक्ति दिवस जैसे कार्यक्रम जरूरी : एसपी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsWorm-Free Day Program at Simdega s CM Excellence School Children Administered Albendazole

स्वस्थ्य समाज के लिए कृमि मुक्ति दिवस जैसे कार्यक्रम जरूरी : एसपी

सिमडेगा के सीएम एक्सेलेंस बालक स्कूल में मंगलवार को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा दी गई। एसपी सौरभ कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 16 Sep 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
स्वस्थ्य समाज के लिए कृमि मुक्ति दिवस जैसे कार्यक्रम जरूरी : एसपी

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सीएम एक्सेलेंस बालक स्कूल सिमडेगा में मंगलवार को कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में एसपी सौरभ कुमार ने दीप जलाकर किया। मौके पर एसपी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। बच्चों को हाथ धोने की आदत, साफ पानी पीने और खुले में शौच न करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बीमारियों से बचाना और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

वहीं सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि अभियान के तहत बच्चों को कृमिनाशक दवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पेट के कीड़े बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों पर बुरा असर डालते हैं। समय-समय पर कृमि नाशक दवा देने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और उनका शारीरिक व मानसिक विकास सही तरीके से हो पाता है। मौके पर डीटीओ पलटु महतो, डीईओ मिथिलेश केरकेट्टा, डीपीसी जेवियर एक्का, स्कूल के एचएम आब्राहम केरकेट्टा सहित कई शिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। इधर मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में चलाए गए इस अभियान में शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।