Workshop on Vector-Borne Diseases at Simdega Hospital Awareness on Malaria Dengue and Prevention सदर अस्पताल में वैक्टर जनित रोगों पर कार्यशाला का आयोजन, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsWorkshop on Vector-Borne Diseases at Simdega Hospital Awareness on Malaria Dengue and Prevention

सदर अस्पताल में वैक्टर जनित रोगों पर कार्यशाला का आयोजन

सिमडेगा के सदर अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया, फाइलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के उपाय बताए गए। डॉ. अध्ययन शरण ने बताया कि समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 2 Sep 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में वैक्टर जनित रोगों पर कार्यशाला का आयोजन

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार को वैक्टर जनित बीमारियों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर आईडीएसपी प्रभारी डॉ. अध्ययन शरण ने कहा कि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ बरसात के मौसम में तेजी से फैलती हैं। यदि समय रहते लोगों को इनके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी जाए तो बड़े स्तर पर इन रोगों को रोका जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वे गाँव-गाँव जाकर लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आसपास पानी जमा न होने देने और नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित करें।

मलेरिया कंसल्टेंट सुशांत कुमार ने कार्यशाला में बताया कि समय पर दवा लेने और जांच कराने से मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास, जैसे-कूलर, टंकी और गमलों में पानी जमा न होने देना, नालियों की सफाई रखना और घर के आसपास फॉगिंग करना, काफी हद तक मच्छरों के प्रजनन को रोकता है। कार्यशाला में एमटीएस सुनील भगत, कुलदीप कुमार, सिमडेगा, ठेठाईटांगर और बानो प्रखंड के एम्पीडब्लू एवं बीटीटी स्वास्थ्यकर्मी को वैक्टर जनित रोग नियंत्रण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। मौके पर प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि वे समुदाय में जाकर लोगों को जागरूक कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।