Workshop on Panchayat Progress Index Held in Simdega - Focus on Transparency and Accountability पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsWorkshop on Panchayat Progress Index Held in Simdega - Focus on Transparency and Accountability

पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सिमडेगा में पंचायत उन्नति सूचकांक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी कंचन सिंह ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 12 Aug 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पंचायती राज भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को नगर भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन डीसी कंचन सिंह ने किया। डीसी ने अधिकारियों को आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में बेहतर परिणाम लाने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्राम पंचायतों की क्षमता वृद्धि, सुशासन और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ जिले में बेहतर कार्य करने की बात कहीं।

सभी पदाधिकारी में प्रति स्पर्धा की भावना लाने की बात कही। अगर आज किसी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया है तो कल मुझे भी सम्मानित किया जाएगा इस भावना के साथ बेहतर कार्य करने की बात कही। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने सभी बीडीओ एवं जन प्रतिनिधियों से बैंक, महिला समूह, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि महिला समूहों को उपलब्ध फंड का सही और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा यह देखा जाए कि राशि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान दे रही है या नहीं। उन्होंने मनरेगा के सभी पैरामीटर में जहां पिछड़ापन है, वहां सुधार हेतु ब्लॉक स्तर पर विशेष प्रयास करने और महिला मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिले के पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों को पंचायत उन्नति सूचकांक के उद्देश्यों, मापदंडों एवं कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिले के उच्च प्रदर्शन करने वाले पंचायतों एवं प्रखंडों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की गई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी एवं पंचायती राज विभाग के एसपीएम आदित्य रंजन ने सूचकांक से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।