ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामहिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

ईदगाह मुहल्‍ला निवासी मौलाना मो असीफुल्‍ला ने सदर अस्‍पताल के महिला चिकित्‍सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। झामुमो नेता शफीक खान और वार्ड पार्षद अजीमुल्‍लाह अंसारी के साथ मंगलवार को सीएस कार्यालय...

महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 22 Apr 2020 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

ईदगाह मुहल्‍ला निवासी मौलाना मो असीफुल्‍ला ने सदर अस्‍पताल के महिला चिकित्‍सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। झामुमो नेता शफीक खान और वार्ड पार्षद अजीमुल्‍लाह अंसारी के साथ मंगलवार को सीएस कार्यालय पहुंच मौलाना ने सीएस को उक्‍त संदर्भ में आवेदन सौंपा। आवेदन के माध्‍यम से उन्‍होने बताया कि 19 अप्रैल को उनकी पत्‍नी को प्रसव पीडा होने के बाद पत्‍नी को सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया था। जहां महिला चिकित्‍सक ने लापरवाही करते हुए नार्मल डिलेवरीकरवाने के बाद पोस्‍ट डिलेवरी ट्रीटमेंट सही तरीके से नहीं किया। जिसके कारण अचानक उनकी पत्‍नी की स्थिति नाजुक हो गई। उन्‍होने बताया कि चिकित्‍सक के लापरवाही के कारण उनकी पत्‍नी के शरीर में एंफेक्‍शन हो गया। और उसी दिन रिम्‍स में इलाज के क्रम में उनकी पत्‍नी की मौत हो गई। मौलाना असीफुल्‍ला ने सीएस से डयूटी में तैनात महिला चिकित्‍सक और कर्मियो पर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें