जंगली हाथियो ने तोडा ग्रामीणों का घर
प्रखंड के अलिगुढ में जंगली हाथियो ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियो ने विधवा महिला सुगिया देवी के अलावे उपेंद्र लोहरा और बिहानु लोहरा के घर को...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 17 Sep 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें
बोलबा प्रतिनिधि
प्रखंड के अलिगुढ में जंगली हाथियो ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियो ने विधवा महिला सुगिया देवी के अलावे उपेंद्र लोहरा और बिहानु लोहरा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही ग्रामीण के घर को तोडते हुए घर में रखे अनाज को भी चट कर गए। वहीं हाथियो के द्वारा खेतों में लगे फसलो को भी बर्बाद कर दिया। ग्रामीणो ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
