ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाजिले के सभी पंचायतों में ग्रामीणों ने देखा पीएम का लाईव टेलिकास्ट

जिले के सभी पंचायतों में ग्रामीणों ने देखा पीएम का लाईव टेलिकास्ट

पंचायती राज दिवस के मौके पर शुक्रवार को सभी पंचायतों में पीएम नरेन्‍द्र मोदी का लाईव टेलिकास्‍ट दिखाया गया। मौके पर पीएम ने ऑनलाईन नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल तथा ऐप की शुरूआत की। पीएम ने लाईव...

जिले के सभी पंचायतों में ग्रामीणों ने देखा पीएम का लाईव टेलिकास्ट
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 25 Apr 2020 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायती राज दिवस के मौके पर शुक्रवार को सभी पंचायतों में पीएम नरेन्‍द्र मोदी का लाईव टेलिकास्‍ट दिखाया गया। मौके पर पीएम ने ऑनलाईन नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल तथा ऐप की शुरूआत की। पीएम ने लाईव टेलीकास्‍ट में कहा कि पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की समस्याएं, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी। पंचायती राज दिवस गांव तक स्वराज पहुंचाने का अवसर होता है। कोरोना संकट के बीच इसकी जरूरत बढ़ गई है। पीएम ने कहा कि कोरोना संकट ने हमें सिखाया कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों को झेल पाना मुश्किल है। इनमें ग्राम पंचायतों का मजबूत रोल है। इससे लोकतंत्र भी मजबूत होगा। जिन वेबसाईट को शुरू किया गया है, उसके जरिए गांव तक जानकारी और मदद पहुंचने में काफी तेजी आएगी। इधर कुल्‍लूकेरा पंचायत में भी पीएम का लाईव टेलीकास्‍ट दिखाया गया। मौके पर मुखिया सोमरा राम, पंचायत स्‍तरीयनोडल पदाधिकारी लक्ष्‍मीनारायण प्रसाद सहित सभी एएनएम, एमपीडब्‍ल्‍यू, पारा शिक्षक, सेविका, सहिया, डिलर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें