ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क मरम्मत
चारमुंडा के ग्रामीणों ने बुधवार को श्रमदान करके सड़क बनाई। पहले उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विभाग से सड़क बनाने की मांग की थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। शफीक अंसारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने लगभग 1000...

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के चारमुंडा से वन टोली पहुंच पथ को ग्रामीणों ने बुधवार को श्रमदान कर सड़क बनाया। ग्रामीणों ने इससे पहले जनप्रतिनिधियों एंव विभाग को कई बार रोड बनाने की मांग की थी। जब किसी ने पहल नहीं की तो ग्रामीण शफीक अंसारी की अगुवाई में लोगों ने श्रमदान कर लगभग 1000 फ़ीट रोड की मररमत किया। साथ ही प्रशासन से पीसीसी पथ की मांग की है। श्रमदान करने में मुख्य रूप से सेबेस्टियन टेटे, जुबेर अंसारी, नेसार अंसारी, शरीफ अंसारी, रुखसाना खातून, अंजुम बेगम, शबनम खातून, जमाल अंसारी, ज्योति देवी, राधा देवी, दीप्ति कुमारी, जुलता डुंगडुंग, नीलिमा, पुष्पा केरकेट्टा सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।