Villagers in Charamunda Construct Road Through Collective Labor ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क मरम्मत, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVillagers in Charamunda Construct Road Through Collective Labor

ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क मरम्मत

चारमुंडा के ग्रामीणों ने बुधवार को श्रमदान करके सड़क बनाई। पहले उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विभाग से सड़क बनाने की मांग की थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। शफीक अंसारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने लगभग 1000...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 25 Dec 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क मरम्मत

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के चारमुंडा से वन टोली पहुंच पथ को ग्रामीणों ने बुधवार को श्रमदान कर सड़क बनाया। ग्रामीणों ने इससे पहले जनप्रतिनिधियों एंव विभाग को कई बार रोड बनाने की मांग की थी। जब किसी ने पहल नहीं की तो ग्रामीण शफीक अंसारी की अगुवाई में लोगों ने श्रमदान कर लगभग 1000 फ़ीट रोड की मररमत किया। साथ ही प्रशासन से पीसीसी पथ की मांग की है। श्रमदान करने में मुख्य रूप से सेबेस्टियन टेटे, जुबेर अंसारी, नेसार अंसारी, शरीफ अंसारी, रुखसाना खातून, अंजुम बेगम, शबनम खातून, जमाल अंसारी, ज्योति देवी, राधा देवी, दीप्ति कुमारी, जुलता डुंगडुंग, नीलिमा, पुष्पा केरकेट्टा सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।