Vibrant Greeting Cards and Gifts Flood Markets as New Year Approaches नव वर्ष को लेकर रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड से सजी दुकानें, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVibrant Greeting Cards and Gifts Flood Markets as New Year Approaches

नव वर्ष को लेकर रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड से सजी दुकानें

सिमडेगा में नव वर्ष के आस-पास बाजार में रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड और उपहारों की दुकानें सज गई हैं। युवाओं और बच्चों में ग्रीटिंग कार्ड खरीदने का क्रेज देखा जा रहा है। ताजमहल और दिल आकृति के कार्ड सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 30 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
नव वर्ष को लेकर रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड से सजी दुकानें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि नव वर्ष करीब आते ही बाजार में रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड की अस्थाई दुकानें सज गई हैं। कार्डो की बिक्री भी खूब हो रही है। खासकर युवाओं और बच्चों में इसको लेकर क्रेज देखा जा रहा है। बाजार में पांच रुपये से लेकर तीन सौ रुपए तक का ग्रीटिंग कार्ड है। तरह तरह की आकृति का कार्ड बाजार में है, लेकिन लोगों को सबसे अधिक ताजमहल व दिल आकृति सरीखा ग्रीटिंग कार्ड पसंद आ रहा है। इन्हीं की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। चूंकि बाजार में इनकी डिमांड है। दुकानदार ने बताया कि सोशल मीडिया के दौर में भी ग्रीटिंग्स कार्ड खरीदने को लेकर क्रेज बना हुआ है। नववर्ष पर लोग एक दूसरे को कार्ड देकर बधाई संदेश देते हैं। इधर गिफ्ट गैलरी की दुकान में उपहारों की लंबी लाईन लग रही है। फूलों की दुकानों पर भी गुलदस्ते और आर्टिफिशयल फ्लावर सज गए हैं। नए वर्ष पर जहां बाजारों में तैयारियां चल रही हैं, वहीं गिफ्ट गैलरियां भी आकर्षक उपहारों के साथ तैयार हो चुकी हैं। बड़े, बच्चों, दोस्तों, कपल आदि के लिए अलग-अलग तरह के उपहार आ चुके हैं। दोस्तों की टोली भी गिफ्ट गैलरी में दिखाई दे रही है, इसमें एक साथ छोटे-छोटे स्टेच्यू भी हैं। कई म्यूजिकल ग्रीटिंग कार्ड भी हैप्पी न्यू ईयर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेच्यू में 100 रुपये प्रति पीस से लेकर साइज के अनुसार तक अलग-अलग रेट हैं। साथ ही मग, पेन, कीरिंग, शोपीस और दीवार पर टंगने वाली विभिन्न चीजें बाजार में उपलब्ध हैं।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।