ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाईसीआरकेयू से निलंबित हुए संतोष तिवारी

ईसीआरकेयू से निलंबित हुए संतोष तिवारी

अनुशासनहीनता के मामले में आखिरकार दोषी करार दिए जाने के मामले के बाद यूनियन नेता संतोष तिवारी को यूनियन की सदस्यता से निलंबित कर दिया...

ईसीआरकेयू से निलंबित हुए संतोष तिवारी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 18 Dec 2017 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुशासनहीनता के मामले में आखिरकार दोषी करार दिए जाने के मामले के बाद यूनियन नेता संतोष तिवारी को यूनियन की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। मुगलसराय में चल रहे ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के 26वें केंद्रीय परिषद की बैठक में कई सदस्यों ने श्री तिवारी पर यूनियन विरोधी क्रियाकलाप में संलिप्त होने, यूनियन के चुने हुए पदाधिकारियों के द्वारा प्रशासन के साथ बैठकों और नतीजों की आलोचना करने, समानांतर यूनियन चलाने और आम रेल कर्मचारियों को बेबुनियाद तथ्यों से गुमराह करने का आरोप लगाया। महामंत्री साथी एसएनपी श्रीवास्तव ने परिषद के सदस्यों और पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बात को सख्त लहजे में रखते हुए कहा कि संगठन हित में किसी की भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर केंद्रीय कोषाध्यक्ष मो ज़्याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ जोनल सचिव ओपी शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें