चापाबारी की टीम 5-0 गोल से जीत कर अगले चक्र
कुरडेग के चापाबारी में गोंडवाना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंडर-15 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच में चापाबारी ने बथानटोली को 5-0 से हराया। प्रतियोगिता...

कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के चापाबारी में रविवार को गोंडवाना वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अंडर-15 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां कई गाँव के 400 से अधिक प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हुए। उद्घाटन मैच चापाबारी और बथानटोली गोटूल केंद्र के बीच खेला गया। जिसमें चापाबारी की टीम 5-0 गोल से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसके अलावे कोनसकेली, ढोढीजोर, फरसपानी, कुसियारपानी, बथानटोली बी, गोंडवाना विकास विद्यालय बी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गोंडवाना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष देवनंदन प्रधान, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हेठमा मुखिया सुनीता देवी और समाजसेवी शशि प्रधान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
देवनंदन प्रधान ने कहा कि समाज के नये उभरते प्रतिभा को दिशा दिखाना और उन्हें स्वावलंबन बनाना ही समाज का कर्तव्य है। वेलफेयर सोसाइटी समाज को खेल, स्वरोजगार, शिक्षा जैसे मुद्दों पर प्रखर रूप से कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्य एक ससशक्त समाज का निर्माण करना है। मौके पर वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एक अक्टुबर को खेला जाएगा। मैच में एंपायर की भूमिका जयनंदन मांझी, किशोर भोय,अमित मांझी,राजू मांझी, निलंबर बेसरा, गणेश मांझी ने निभाया। खेल को सफल बनाने में भुनेश्वर बेसरा, सुखराम मांझी, त्रिभुवन भोय, नंदकिशोर भोय, कामेश्वर भोय आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




