ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाबीडीओ के निर्देश पर खाली कराया गया ठेठईटांगर बाजार

बीडीओ के निर्देश पर खाली कराया गया ठेठईटांगर बाजार

प्रखंड मुख्‍यालय स्थित सप्‍ताहिक हाट बाज़ार में मंगलवार को काफी भीड़ देखी गई। बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही...

बीडीओ के निर्देश पर खाली कराया गया ठेठईटांगर बाजार
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 25 Aug 2020 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्‍यालय स्थित सप्‍ताहिक हाट बाज़ार में मंगलवार को काफी भीड़ देखी गई। बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। बाजार में लोगों की भीड उमड़ने की सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार ने तत्‍काल एक्‍शन में आते हुए पुलिस अधिकारियों को बाजारटांड़ भेजकर बाजार को खाली कराते हुए बकरी फॉर्म मैदान में केवल सब्‍जी की दुकान लगवाने का निर्देश दिया। बीडीओ द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस कर्मी अमित कुमार के नेतृत्‍व में कई पुलिस जवान बाजार टांड़ पहुंच बाजार को खाली कराया। साथ ही सब्‍जी दुकानदारों को बकरी फॉर्म मैदान में स्‍थानांतरीत कराया। बीडीओ ने कहा कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर सप्‍ताहिक बाजार को अगले आदेश तक बंद रहेगी। बकरी फॉर्म मैदान में सिर्फ सब्‍जी की ही दुकानें लगाई जाएगी। सब्‍जी दुकानदारों को भी मास्‍क लगाना अनिवार्य है। वहीं सभी दुकानदारों को सोशल डिस्‍टेसिंग के तहत बाजार लगाने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें